(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): शाजापुर, जिला मुख्यालय पर भारत निर्वाचन आयोग एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. के निर्देशानुसार EVM वेयरहाउस खोलकर त्रैमासिक निरीक्षण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश जैन ने किया।
जिला उप निर्वाचन अधिकारी ने अजीत श्रीवास्तव ने बताया कि आगामी विधानसभा निर्वाचन 2023 एवं लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए BEL बैंगलूरू से नवीन M3 मॉडल की मशीन प्राप्त होने के पूर्व रिक्त कक्षों की साफ-सफाई के लिये ईव्हीएम नोडल अधिकारी को पत्र जारी करने के लिए निर्देश प्रदान किये गये।
उन्होने बताया कि कलेक्टर दिनेश जैन ने ईव्हीएम गोडाउन पर सुरक्षा की दृष्टि से प्रत्येक कक्ष में एवं बाहरी परिसर में लगे सीसीटीव्ही कैमरे तथा जिसका डिस्प्ले सुरक्षा कर्मी के कक्ष में स्थापित है जिसमें 12 सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित हैं एवं 1-4 का पुलिस गार्ड तैनात है का निरीक्षण किया गया है वहीं जो है अग्निशमन यंत्र लगे हुये है का निरीक्षण किया गया है। इस दौरान जिला निर्वाचन पर्यवेक्षक सुनील तिवारी एवं सहायक प्रोग्रामर पुलिस गार्ड उपस्थित थे।