/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/bbbbbbbbbbbbbbbbbbbbb-1-1.jpg)
(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): जिला मुख्यालय के स्थानीय टंकी चौराह स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्राधान कार्यालय में गणतंत्र दिवस 26 जनवरी के अवसर पर कलेक्टर व बैंक प्रशासक दिनेश जैन ने समस्त अधिकारियों कर्मचारियों की उपस्थिति में ध्वजारोहण कर 74वें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। इस दौरान कलेक्टर दिनेश जैन ने कहा कि देश के वीर शहीदो ने जो बलिदान दिया उसे स्मरण करते हुए हमारे पूर्वजों द्वारा सौंपी गई विरासत को सहेजते हुए देश को आगे बढ़ाने में पूर्ण रुप से लगे रहेंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-26-at-10.00.22-PM.jpeg)
इस अवसर पर कलेक्टर श्री जैन ने बैंक की सुदृढ़ स्थिति को बरकरार रखने हेतु परस्पर आपस में ताल-मेल बनाकर कार्य करने का आव्हान किया और कहा कि किसानों को बेहतर सुविधाए देने तथा शासन की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं के सफल क्रियान्वयन हेतु अधिकारी व कर्मचारियों को बधाई दी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/WhatsApp-Image-2023-01-26-at-10.00.23-PM.jpeg)
इस अवसर पर जिला सहकारी बैंक के सीईओ आर.के दुबे ने अपने संबोधन में गणतंत्र दिवस की बधाई देते हुए कहा कि बैंक की निरंतर प्रगति को बनाए रखने हेतु सहकारिता की भावना से समस्त कर्मचारी कार्य करें तथा अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करें जिससे बैंक उत्तरोत्तर प्रगति की ओर आगे बढ़े। इस दौरान एसडीएम नरेन्द्रनाथ पाण्डे, प्रबंधकगण एन. के गुप्ता, के.के.नागर, अजय बोस, दीपक गुप्ता, देवेन्द्र परिहार, मनोज सक्सेना तथा समस्त कर्मचारीगण उपस्थित थे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें