(शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट): जिले की उन्नति के लिए हर क्षण संकल्पित रहे। हमें और अधिक साहस के साथ लोगों की सेवा में करना है।और अच्छा कार्य होता देख मन में आनंद और प्रसन्नता होती है। हम वो लोग हैं, जिनको जनता की जिंदगी बदलने का सौभाग्य मिला है। यह बात कलेक्टर किशोर कन्याल ने जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट कार्यालय के सभा कक्ष में विभागीय समन्वय एवं समयसीमा पत्रों की समीक्षा बैठक में कही।
उन्होंने कहा कियोजनाओं का आमजन को लाभ दिलाने का पूरा प्रयास करें। यदि हमारी वजह से शासन की योजना से किसी के चेहरे पर मुस्कराहट आती है तो इससे सुखद कुछ नहीं हो सकता। लोगों को सरकारी योजनाओं का कैसे लाभ मिले, इस पर फोकस करें।
कलेक्टर कन्याल ने राजस्व अधिकारियों से कहा कि वें प्रयास करें कि प्रकरणों का आपसी सुलह से निराकरण हो। और सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि कार्यों को इस तरह से पूरा करें कि कीर्तिमान स्थापित हो। उन्हाैने निर्देश दिये कि वे नगर से निकलने वाले वेस्ट को वेल्थ में बदलने के लिए योजना बनाएं। साथ ही नगरीय क्षेत्रों में स्वच्छता के लिए कोई एक दिन निर्धारित कर अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ आमजन को जोड़ते हुए एक घंटे के लिए प्रति सप्ताह श्रमदान कराएं।
कलेक्टर कन्याल ने नगर के लिए बुधवार का दिन निश्चित किया गया है, इसमें अधिकारियों के साथ जनता एवं जनप्रतिनिधि भी जुडेंगे। इस मौके पर कलेक्टर ने नगर में प्रतिदिन पेयजल वितरण के लिए सीएमओ को कार्ययोजना बनाने के निर्देश भी दिये। उन्हाैने कहा कि जिन बैंकों में डीबीटी इनेबल खाता करने के लिए लंबी लाईन लग रही हो वहां एक साथ बड़ी तादाद में महिलाओं को नहीं बुलवाएं।
यह भी पढ़ें- Patna News: अवैध रेत खनन माफिया ने महिला अधिकारी को घसीटा-पीटा, वीडियो वायरल
इस दौरान कलेक्टर ने स्वामित्व योजना, उपार्जन, बारदाना आपूर्ति, उर्वरकों के अग्रीम भण्डारण, मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना सहित निर्माण विभागों द्वारा कराए जा रहे कार्यों की समीक्षा भी की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री संतोष टैगोर, प्रभारी एडीएम अजीत कुमार श्रीवास्तव, जिला कोषालय अधिकारी जी.एल.गुवाटिया, एसडीएम शाजापुर नरेन्द्रनाथ पाण्डेय व शुजालपुर एसडीएम सत्येन्द्र प्रसाद सिंह, ईई पीडव्लूडी रविन्द्र वर्मा, ईई पीएचई व्ही.एस.चौहान, सीएमएचओ डॉ.आर.निदारिया, उपायुक्त सहकारिता आर.के. गुप्ता, सीसीबी सीईओ आर.के.दुबे, जिला खनिज अधिकारी आर.एस.उईके, उप संचालक कृषि कमल यादव, जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे, विपणन अधिकारी प्रवीण रघुवंशी, महिला एवं बाल विकास अधिकारी सुश्री नीलम चौहान, जिला प्रबंधक ईगर्वेन्स बिरम सिंह, आश्रय श्रीवास्तव, जनपद पंचायत सीईओ रूपाली पोरस, प्रतिभा जैन, तहसीलदार मधु नायक सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।