Advertisment

Collector Declared Holiday in Schools : कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित

Collector Declared Holiday in Schools : कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित Collector Declared Holiday in Schools sm

author-image
Bansal News
Collector Declared Holiday in Schools : कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित

शाजापुर से आदित्य शर्मा की रिपोर्ट

मध्यप्रदेश। शाजापुर में रूक-रूक तेज बारिश का दौर जारी है जिसके चलते कालीसिंध, नेवज, पार्वती नदीयॉ सहित कई नाले उफान पर है, जिससे लगभग 80 गांवो का संपर्क जिला मुख्यालय से दूट गया है। शाजापुर कलेक्टर दिनेश जैन ने अतिवृष्टि के कारण छात्र सुरक्षा को देखते हुए कक्षा 1 से 8 तक आज दिनांक 16 अगस्त के लिए सभी शासकीय और आशासकिय (समस्त बोर्ड) का अवकाश घोषित किया है। ग्रामीणजन अपनी जान की परवाह किये बगैर पानी के तेज बहाब में उफने नाले को पार करते हुए दिखाई दे रहे है।

Advertisment

publive-image

नदीयॉ व नाले के उफान पर आने व निपानिया डेम की पुलिया टूट जाने से मोहन बडोदिया-नलखेडा मार्ग बंद हो गया । जिसके चलते आवागमन में लोगो को भारी परेशानी घंटो इंतजार कर उठानी पड रही। वहीं ग्रामीणो को रोजमर्रा के सामना लाने ले जाने में भी भारी परेशानी का सामना करना पड रहा है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें