Advertisment

कलेक्टर की बड़ी पहल, शहीद दिवस पर 5 हजार लोग करेगे रक्तदान

कलेक्टर की बड़ी पहल, शहीद दिवस पर 5 हजार लोग करेगे रक्तदान Collector big initiative 5 thousand people will donate blood on Martyr Day vkj

author-image
deepak
कलेक्टर की बड़ी पहल, शहीद दिवस पर 5 हजार लोग करेगे रक्तदान

शाजापुर/आदित्य शर्मा : नगरपालिका परिषद एवं अन्य संस्थाओं के सहयोग से आनंद उत्सव कार्यक्रम रविवार को स्टेशन रोड़, गायत्री मंदिर के सामने आयोजित किया गया। जिसकी थीम “रक्तदान-जीवनदान” आधारित होकर स्वास्थ्य विभाग, रक्तदान से जुड़े विभिन्न संगठनों द्वारा संपन्न हुआ।

Advertisment

publive-image

कार्यक्रम में कलेक्टर दिनेश जैन भी पहुँचे। जिला रक्तकोष अधिकारी डॉ.एस.डी. जायसवाल ने बताया कि शहीद दिवस के उपलक्ष्य में सम्पूर्ण जिले में 21 मार्च को विभिन्न स्थलों पर आयोजित होने वाले मेगा रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक युवाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से जनजागरूकता पैदा करने का प्रयास किया गया।

publive-image

सैर सपाटा कार्यक्रम प्रभारी व जिला शिक्षा अधिकारी विवेक दुबे ने बताया कि विगत आठ सप्ताह से प्रति रविवार प्रातःकालीन भ्रमण को प्रोत्साहित करने एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक संदेशों पर आधारित अलग-अलग थीम जिसमें स्वस्थ तन-आनंदित मन, नशे की लत-सब की आफत, नियम से चलेंगे-दुर्घटना से बचेंगे, खेलेगा इंडिया-खिलेगा इंडिया, स्वच्छ शाजापुर-स्वस्थ शाजापुर, उर्जा संरक्षित-पर्यावरण सुरक्षित एवं बेटी शिक्षित-खुशहाली निश्चित पर सैर-सपाटा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सैर सपाटा कार्यक्रम में विभिन्न खेलकूद एवं आनंददायी गतिविधियों का भी समावेश किया गया था।

publive-image

उन्हौने बताया कि सैर-सपाटा के दौरान नागरिकगण पारम्परिक खेलकूद, के साथ-साथ योग, प्राणायाम, जुम्बा एक्सरसाईज, चेयर रेस, नींबू रेस, गीत-संगीत, नृत्य, जूडो-कराटे, साइकिलिंग आदि का आनंद लिया। इस दौरान बड़ी संख्या में सभी आयु वर्ग की महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चें उपस्थित थे।

Advertisment

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2023/02/WhatsApp-Video-2023-02-19-at-2.30.42-PM.mp4"][/video]

madhya pradesh news Shajapur shajapur News shajapur News in Hindi mp shajapur news shajapur latest news shajapur news madhya pradesh shajapur news mp shajapur news today shajapur today news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें