Advertisment

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, महानिरीक्षक ने पेंटिंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, महानिरीक्षक ने पेंटिंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत

author-image
News Bansal
कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक, महानिरीक्षक ने पेंटिंग प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागी पुरस्कृत
Image source: cg dpr

नारायणपुर: जिले में आगामी 27 फरवरी को आयोजित होने वाले अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के प्रचार-प्रसार एवं मैराथन में जिले के लोगो को जोड़ने के उद्देश्य से जिला प्रशासन की ओर से बीते 12 फरवरी को अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन 2021 एवं स्वच्छ भारत की थीम पर दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका पुरस्कार वितरण आज कलेक्टोरेट परिसर में टी शर्ट और मैडल को लांचिंग कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी, कलेक्टर धर्मेश कुमार साहू और पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन के स्टार प्रचारक दिनेश कुमार नाग की उपस्थिति में किया गया।

Advertisment

दीवार पेंटिंग प्रतियोगिता में देवगांव पोटाकेबिन की यमुना नेताम एवं समूह द्वारा स्वच्छ भारत की थीम पर बनाई गयी पेंटिंग ने प्रथम स्थान, स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी विद्यालय नारायणपरु के हुमन राज एवं समूह द्वारा अबूझमाड़िया संस्कृति पर तैयार की गयी पेंटिंग को द्वितीय और अध्यापक स्वामी विवेकानंद विद्यापीठ नारायणपुर के ए.के. मेनन एवं समूह द्वारा तैयार की गयी अबूझमाड़ की थीम को मूल्यांकन समिति द्वारा तृतीय स्थान प्रदान किया गया।

इन सभी प्रथम, द्वितीय और तृतीय आने वाले समूह को क्रमषः 5001, 3001 और 2001 रूपये का नकद एवं शील्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। वहीं कुमारी लक्ष्मी निषाद एवं समूह, संजय कुमार पोटाई एवं समूह, स्मिता देवांगन एवं समूह, अंवेष चंद्राकर एवं समूह, अंषु पाण्डे एवं समूह, रिया मंडल एवं समूह, रामला देवांगन एवं समूह, प्रिंस मंडल एवं समूह, मनोज उसेण्डी एवं समूह, आदिति सिंह एवं समूह और बुधसिंह मंडावी एवं समूह को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया। इस अवसर पर वनमंडलधिकारी खुंटे, एसडीएम दिनेष कुमार नाग, रक्षित निरीक्षक दीपक साव के अलावा जिले के प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

Collector collecter painting competition police commisioner Police Inspector Awarded Superintendent of Police winning contestant
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें