Advertisment

बेमेतरा में लॉकडाउन के बीच दूध और पशु आहार के परिवहन की कलेक्टर ने दी अनुमति

author-image
News Bansal
बेमेतरा में लॉकडाउन के बीच दूध और पशु आहार के परिवहन की कलेक्टर ने दी अनुमति

रायपुर: कलेक्टर शिव अनंत तायल ने बेमेतरा जिले में जारी लॉकडाउन की अवधि में आम लोगों की सहूलियत और पशुओं के आहार आदि की व्यवस्था के मद्देनजर दूध के पैकेजिंग एवं वितरण सहित पशु एवं कुक्कुट आहार, मछली दाना और चारे के परिवहन की अनुमति दे दी है ।

Advertisment

इस संबंध में जारी आदेश में उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा और शासन के दिशा-निर्देशों का उल्लेख करते हुए कहा है कि लॉकडाउन की अवधि में पशु चिकित्सा सेवाएं अति आवश्यक सेवाओं में शामिल है।

कलेक्टर ने दूध के वितरण, पशु आहार से संबंधित दुकानों को लॉकडाउन से मुक्त रखे जाने के शासन के निर्देश के परिपालन में बेमेतरा जिले में उक्त सेवाओं को बहाल किए जाने का आदेश जारी किया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।

गौरतलब है कि बेमेतरा जिले में कोरोना संक्रमण की गंभीर स्थिति को देखते हुए 10 अप्रैल से 19 अप्रैल तक संपूर्ण लॉकडाउन किया गया है।

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें