शाजापुर/आदित्य शर्मा : शाजापुर में अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के दिव्य संरक्षण में स्थानीय गायत्री शक्तिपीठ पर सर्व पितृ अमावस्या पर दो पारियों में निःशुल्क श्राद्ध-तर्पण हुआ जिसमें नगर एवम आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने भाग लिया।
गायत्री शक्तिपीठ मुख्य प्रबंध ट्रस्टी प्रदीप कुमार वैद्य ने बताया कि सभी ने देवताओं,ऋषियों, दिव्य मनुष्यों, यम देवता, ज्ञात-अज्ञात पितरो, भीष्म तर्पण सहित भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों, शहीदों के लिए भी तर्पण किया गया। पंडित बालकृष्ण शर्मा “नवीन” का पावन स्मरण करते हुए जलांजलि अर्पित की गई। सभी ने पितरो की शान्ति के लिए यज्ञ में आहुतियाँ प्रदान करते हुए अपनी बुराइयों के परित्याग का संकल्प लिया।
उन्हाैने बताया कि गायत्री परिवार का यह आयोजन शांतिकुंज हरिद्वार सहित देश के समस्त गायत्री शक्तिपीठ/प्रज्ञापीठ पर संम्पन्न हुआ। यह संस्कार पूर्णतः श्रद्धा एवम भावना प्रधान है जिससे वातावरण में शांति की सूक्ष्म तरंगे प्रवाहित होकर सभी को तृप्त करने में समर्थ होती है। इस तृप्ति व शांति का अनुभव संस्कार करने वाले यजमानो ने करते हुए प्रसन्नता का अनुभव किया। इस दाैरान बड़ी संख्या में श्रद्धालु भक्तगण उपस्थित थे।