Advertisment

MP: छिंदवाड़ा कफ सिरप केस में बड़ी कार्रवाई, श्रीसन फार्माक्यूटिकल का मालिक रंगनाथन गोविंदन गिरफ्तार, 20 हजार का था इनाम

Coldrif Cough Syrup Tragedy Update: छिंदवाड़ा कफ सिरप केस में बड़ी कार्रवाई, श्रीसन फार्माक्यूटिकल का मालिक रंगनाथन गोविंदन गिरफ्तार, 20 हजार का था इनाम Coldrif Cough Syrup Tragedy Update: Sresan Pharmaceutical Company Owner Ranganathan Arrested Madhya Pradesh Police Action bps

author-image
BP Shrivastava
Chhindwara cough syrup case Update

Chhindwara cough syrup case Update

हाइलाइट्स

  • जहरीला कफ सिरप से अब तक 20 बच्चों की मौत
  • सिरप बनाने वाली कंपनी का मालिक गिरफ्तार
  • पांच बच्चे अभी और बीमार, नागपुर में इलाज
Advertisment

Chhindwara cough syrup case Update: मध्य प्रदेश में जहरीली कफ सिरप 'कोल्ड्रिफ' (Coldrif) के सेवन से 20 मासूम बच्चों की मौत के मामले में पुलिस को बड़ी कार्रवाई की है। श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स कंपनी (Sresan Medicals) के मालिक रंगनाथन गोविंदन (Ranganathan) को हिरासत में ले लिया गया है। इसके लिए गठित विशेष जांच दल (SIT) द्वारा ये कार्रवाई की गई है।

बताया जा रहा है कि रंगनाथन की गिरफ्तारी इस पूरे केस की जांच में एक अहम मोड़ साबित हो सकती है। SIT ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी थी और इसी कड़ी में यह बड़ी कार्रवाई की गई है।

गौरतलब है कि यह घटना उस वक्त सुर्खियों में आई थी जब 'कोल्ड्रिफ' नामक कफ सिरप के इस्तेमाल से कई बच्चों की तबीयत बिगड़ गई थी, और धीरे-धीरे 20 बच्चों की जान चली गई। जांच में सामने आया कि सिरप में संभावित रूप से हानिकारक और दूषित रसायन मिले थे।

Advertisment

[caption id="attachment_911533" align="alignnone" width="917"]publive-image एमपी एसआईटी टीम ने श्रीसन फार्माक्यूटिकल कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन को गिरफ्तार कर लिया।[/caption]

फिलहाल पुलिस रंगनाथन से पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि सिरप के निर्माण और वितरण में किन स्तरों पर लापरवाही बरती गई। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इस त्रासदी के पीछे और कौन-कौन जिम्मेदार हो सकते हैं।

SIT टीम ने देर रात गोविंदन को किया गिरफ्तार

मप्र एसआईटी ने इस मामले की जांच तेज करते हुए बुधवार को तमिलनाडु में छापा मार कार्रवाई की थी। जांच टीम कांचीपुरम जिले के सुंगुवर्चत्रम पहुंची, जहां श्रीसम फार्मास्युटिकल्स की फैक्ट्री है। एसआईटी टीम ने फैक्ट्री को सील कर दिया है। वहीं टीम कंपनी के मालिक रंगनाथन गोविंदन की सर्च में लगी रही। इसके बाद देर रात टीम ने गोविंदन को हिरासत में लिया।

Advertisment

अभी 5 बच्चे और बीमार, नागपुर में इलाज

मध्य प्रदेश में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप से मरने वाले बच्चों का आंकड़ा बुधवार, 8 अक्टूबर को बढ़कर 20 हो गया था। नागपुर में भर्ती एक और बच्चे की मौत की खबर है। इस बीच मप्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने बताया कि नागपुर में अभी भी 5 बच्चे भर्ती हैं

ये भी पढ़ें: Indore Car Accident: महू में 2 कारों की टक्कर, 4 लोगों की गई जान, एक कार में आग लगने से 2 लोग जिंदा जले

MP Cough Syrup Case: कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली श्रीसन कंपनी के फरार मालिक पर इनाम घोषित, तमिलनाडु पहुंची एमपी पुलिस

Advertisment

MP Cough Syrup Case SIT investigation Tamil Nadu: मध्य प्रदेश में जहरीले कोल्ड्रिफ कफ सिरप कांड के बाद सरकार और प्रशासन एक्शन में है। प्रदेश में जांच के साथ ताबड़तोड़ कार्रवाई भी जारी है। कोल्ड्रिफ कफ सिरप बनाने वाली श्रीसन कंपनी के मालिक की धरपकड़ तेज हो गई। एमपी पुलिस की विशेष टीम तमिलनाडु पहुंच चुकी है ताकि उस कंपनी के मालिक को गिरफ्तार किया जा सके जिसने यह कफ सिरप बनाया था। कोल्ड्रिफ कफ सिरप पीने से अब तक 20 से अधिक बच्चों की मौत हो चुकी है और एसआईटी इस कंपनी की पुरानी और नई गतिविधियों की गहन जांच कर रही है। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

SIT investigation Chhindwara Cough Syrup Case toxic cough syrup India Coldrif toxic syrup Ranganathan arrested Srisan Pharmaceutical Company Sresan Medicals Madhya Pradesh child deaths kidney failure case Tamil Nadu pharma company Coldrif DEG chemical
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें