Advertisment

Coldrif Cough Syrup Case: श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन को जेल, कंपनी के जहरीले सिरप से जान गंवा चुके 26 मासूम

Coldrif Cough Syrup Case Chhindwara: छिंदवाड़ा के बहुचर्चित जहरीली कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में श्रीसन फार्मास्युटिकल के मालिक आरोपी गोविंद राजन रंगनाथन को ​जेल भेज दिया गया है।

author-image
sanjay warude
Chhindwada

Chhindwada

Coldrif Cough Syrup Case Chhindwara: छिंदवाड़ा के बहुचर्चित जहरीली कोल्ड्रिफ कफ सिरप मामले में श्रीसन फार्मास्युटिकल के मालिक आरोपी गोविंद राजन रंगनाथन को ​जेल भेज दिया गया है।

Advertisment

छिंदवाड़ा की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने सोमवार, 20 अक्टूबर, 2025 को आरोपी जी रंगनाथन को कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने रंगनाथन को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जिसके चलते उनकी दिवाली अब जेल में मनेगी। आरोपी रंगनाथन पुलिस की 10 दिन की रिमांड पर था।

पेशी के दौरान तैनात रहा भारी पुलिस बल

कोर्ट में पेशी के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। हालांकि, त्योहार की वजह से आरोपी की पेशी पर ज्यादा भीड़ नहीं जुटी। कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी जी रंगनाथन जेल वारंट बना दिया गया। पुलिस सुरक्षा में आरोपी को छिंदवाड़ा जेल ले जाया गया।

श्रीसन फार्मा प्लांट में नियमों का उल्लंघन

SIT प्रमुख जितेंद्र जाट के मुताबिका, तमिलनाडु स्थित श्रीसान फार्मा प्लांट में शेड्यूल M और L1 नियमों का गंभीर उल्लंघन पाया गया है, जिससे दवा उत्पादन में बड़ी लापरवाही उजागर हुई है।

Advertisment

त्योंथर में नशीले सिरप का जखीरा जब्त

रीवा के त्योंथर क्षेत्र में सोहागी पुलिस ने नशीली कफ सिरप का बड़ा जखीरा बरामद किया है। प्रयागराज से कार में 1320 शीशी नशीली कफ सिरप का जखीरा रीवा लाया जा रहा था। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस कार्रवाई से उत्तर प्रदेश में सक्रिय एक बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ है, जो नशीली दवाओं की तस्करी में शामिल है।

हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

MP Engineer Missing: निवाड़ी का इंजीनियर गंगा नदी में गिरा, 4 दिन से लापता, CM यादव ने उत्तराखंड सीएम से मांगी मदद

Advertisment

MP Engineer Missing

MP Engineer Missing: मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले के एक इंजीनियर उत्तराखंड के ऋषिकेश में लापता हो गए हैं। करीब पांच दिन पहले वे दोस्तों के साथ ऋषिकेश गए थे और एक निर्माणाधीन पुल से गंगा नदी में गिर गए, जिसके बाद से उनका कोई पता नहीं चल पाया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

hindi news MP news Coldrif Cough Syrup Case Srisan Pharma Govind Rajan Ranganathan Chhindwara District Court
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें