/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Chhattisgarh-Weather-Update-11.jpg)
रायपुर। प्रदेशभर में सर्द हवाओं के कारण रात के तामपान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। बीते गुरुवार को राजधानी रायपुर का तापमान 15.5 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं रायपुर में एयरपोर्ट में तो तापमान 13.6 डिग्री दर्ज किया गया है। आगामी दिनों में ठंड और बढ़ेगी।
नगर निगम की खास व्यवस्थाएं
रायपुर में निगर की ओर से शहर के मुख्य चौक-चौराहो पर आग जलाने की व्यवस्था की जा रही है। ताकि लोगों को बढ़ती ठंड से राहत मिल सके। निगम की टीम ने रायपुर शहर के 10 जोनों में अलाव जलाने की व्यवस्था की है।
इसी क्रम में गुरुवार को नगर निगम ने जोन 1 और जोन 7 कार्यालय की टीम ने अलाव जलाने की व्यवस्था की है। इसके अलावा जोन 1 में भनपुरी, गोगांव, गुढ़ियारी सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई। वहीं जोन 7 निगम क्षेत्र के कबीर चौक, रामनगर, अग्रसेन चौक, रामकुण्ड ठाकरे चौक में लोगो के लिए अलाव की व्यवस्था की गई।
बीते 5 दिनों मेंं इस तरह तापमान
बात करें पिछले 5 दिनों में तो रायपुर में तापमान का क्रम 15 डिग्री के करीब ही रहा है। बीते 13 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 15.6 डिग्री और अधिकतम तापमान 28 डिग्री दर्ज किया गया था। 12 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 15.2 डिग्री और अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री रहा। 11 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री ,अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री रिकार्ड किया गया।
10 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 15.5 डिग्री ,अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री रिकार्ड किया गया। 9 दिसंबर को रायपुर का न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री ,अधिकतम तापमान 28 डिग्री रहा।
ये भी पढ़ें:
नई सरकार के गठन में दिखेगा जातीय और क्षेत्रीय संतुलन, मंत्री पद के लिए इन विधायकों दावेदारी मजबूत
Bhajan Lal Sharma: जानिए कौन हैं भजन लाल शर्मा, जो अब संभालेंगे राजस्थान की कमान
CG News: आज से ग्रामीण डाक सेवक संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल
Rajasthan New CM: भजनलाल शर्मा होगें अब राजस्थान के नए CM, दीया कुमारी-प्रेमचंद बैरवा डिप्टी सीएम
CGBSE Time Table: जल्द जारी होगा छत्तीसगढ़ 10वीं-12वीं बोर्ड का टाइम टेबल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें