Advertisment

छत्‍तीसगढ़ में सर्द हवाओं से बढ़ी ठंड: 10.6 डिग्री के साथ अंबिकापुर सबसे ठंडा; राजधानी रायपुर में 16 डिग्री पहुंचा पारा

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में सर्द हवाओं से बढ़ी ठंड, 10.6 डिग्री के साथ अंबिकापुर सबसे ठंडा; राजधानी रायपुर में 16 डिग्री पहुंचा पारा

author-image
Manya Jain
CG Weather Update

CG Weather Update

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक दे दी है. नवंबर के महीने में प्रदेश में ठंड ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. बता दें रायपुर में11 नवंबर 2024 को न्यूनतम तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.

Advertisment

लेकिन रविवार को पारा गिरकर 16.8 सेल्सियस हो गया है. यह इस सीजन का सबसे कम तापमान है. बाकी क्षेत्रों में तापमान और गिरकर 15.2 डिग्री पहुँच गया है. प्रदेश में उत्तर -पूर्वी हवाओं की धीमी गति के बाद भी ठंड का असर तेज है.

इन दिनों रात के तापमान में करीब 2-3 डिग्री क गिरावट नजर आ रही है. अगर आप कहीं जाने का प्लान बना रहें तो आज के मौसम का हाल जान लीजिए.

छत्तीसगढ़ में मौसम की स्थिति 

राज्य भर में मौसम अब साफ हो गया है और आसमान से बादल लगभग गायब हो गए हैं। हवा में नमी की कमी के कारण दिन और रात के औसत तापमान में 2 से 3 डिग्री की गिरावट देखी जा रही है।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले तीन दिनों में तापमान में और कमी आ (cold winds in Chhattisgarh) सकती है, जिससे ठंड का असर और तेज हो सकता है। फिलहाल हवा की गति मात्र 1 किलोमीटर प्रति घंटा है, लेकिन जैसे ही इसकी गति में इजाफा होगा, तापमान में तेजी से गिरावट आने की संभावना है।

सबसे ठंडा रहा अंबिकापुर 

प्रदेश के सरगुजा संभाग में न्यूनतम तापमान सामान्य से कम, दुर्ग संभाग में सामान्य से कम तथा सभी शेष संभागों में न्यूनतम तापमान सामान्य रहे. प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 32.9°C AWS सुकमा में तथा सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.6°C अम्बिकापुर (Ambikapur temperature) में दर्ज किया गया.

शहरों का तापमान 

रायपुर: अधिकतम 31.5°C, न्यूनतम 16.8°C

जगदलपुर: अधिकतम 29.1°C, न्यूनतम 16.0°C

पेंड्रारोड: अधिकतम 28.5°C, न्यूनतम 12.6°C

अंबिकापुर: अधिकतम 27.8°C, न्यूनतम 10.6°C

बिलासपुर: अधिकतम 29.6°C, न्यूनतम 16.0°C

राजनांदगांव: अधिकतम 29.5°C, न्यूनतम 15.2°C

दुर्ग: अधिकतम 30.2°C, न्यूनतम 13.8°C

ये भी पढ़ें: भोपाल में सर्द हवाओं से बढ़ने लगी ठंड: स्कूलों की टाइमिंग बदली, इंदौर, जबलपुर में भी बदलेगा समय

Advertisment
Weather forecast chhattisgarh weather update raipur weather #winter season temperature drop Ambikapur temperature cold winds in Chhattisgarh Chhattisgarh cold wave
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें