भोपाल। प्रदेश में एक बार फिर ठंड बढ़ने के आसार बताए जताए जा रहे हैं। मौसम विभाग ने सोमवार को अगले 24 घंटे में शीतलहर चलने की भी चेतावनी जताई है। उत्तर की तरफ से आ रही सर्द हवाओं के चलते प्रदेश के तापमान में लगातार गिरावट देखी जा रही है। लगातार इन हवाओं का असर बना हुआ है। इन हवाओं के कारण एक बार फिर ठंड तेज हो सकती है। वहीं अगले 24 घंटे में शीतलहर चलने की आशंका भी जताई गई है।