Advertisment

Cold Weather Update: अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा में कड़ाके की ठंड का अलर्ट, जानें IMD की बड़ी चेतावनी

author-image
Bansal News
Cold Weather Update: अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा में कड़ाके की ठंड का अलर्ट, जानें IMD की बड़ी चेतावनी

Weather Update In India: देश में साल के अंत के साथ जहां पर दिसंबर के अंतिम हफ्ते में ठंड की लहर आ गई है वहीं पर कड़ाके की ठंड को देखते हुए मौसम विभाग ने उत्तरभारतीय में अगले पांच दिनों के लिए कोहरे की चेतावनी के साथ ही अगले 24 घंटों में पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में घने से बहुत घना कोहरा छाने की जानकारी दी है।

Advertisment

दिल्ली में शिमला जैसी ठंड

आपको बताते चलें कि, राजधानी में शीतलहर के थपेड़ों के साथ अगले 24 घंटों में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है. दिल्ली में रविवार यानी क्रिसमस के दिन इस सर्दी का सबसे कम तापमान वाला दिन रिकॉर्ड किया गया. 16.2 डिग्री सेल्सियस उच्च तापमान दर्ज और 5.3 डिग्री न्यूनतम तापमान के साथ 18 दिसंबर 2020 के बाद 25 दिसंबर 2022 सबसे ठंडा दिन रहा। बताते चलें कि, दिल्ली में आज 26 जनवरी को न्यूनतम तापमान 4 डिग्री आंका गया है वहीं, अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. दिल्ली और एनसीआर में फिलहाल गहरा कोहरा बना हुआ है।

जानें आगे कैसा रहेगा मौसम

आईएमडी ने कई क्षेत्रों में शीत लहर और ठंडे दिन की चेतावनी जताई है. उत्तर रेलवे ने जानकारी दी कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में घने कोहरे के कारण दिल्ली जाने वाली 14 ट्रेनें देरी से चल रही हैं. वहीं, ठंड के बीच कई दक्षिण राज्यों में बारिश का अनुमान लगाया गया है।

hindi latest news हिंदी न्यूज़ IMD Weather Forecast winters मौसम विभाग snowfall in india मौसम का पूर्वानुमान imd weather update delhi fog indian weather update Rainfall in India todays indian weather weather temperature in india दिल्ली में कोहरा भारत में बारिश का अलर्ट fog in india
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें