Advertisment

Cold Wave: ठंड से हिला राजस्थान, चुरू में - डिग्री तापमान से कंपकपाए लोग

author-image
Bansal News
Cold Wave: ठंड से हिला राजस्थान, चुरू में - डिग्री तापमान से कंपकपाए लोग

Cold Wave: देशभर में शीतलहर का प्रकोप जहां पर जारी है वही पर दिल्ली, यूपी,पंजाब और राजस्थान में शीतलहर लगातार बनी हुई है। इसे लेकर ही मौसम विभाग ने 29 दिसंबर से तापमान में सुधार की संभावना जाहिर की है। खास कर समूचा उत्तर भारत मंगलवार को भीषण शीतलहर की चपेट में रहा। जिसमें राजस्थान के चूरू में तो न्यूनतम तापमान शून्य डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया।

Advertisment

publive-image

बता दें कि चुरू में मंगलवार को न्यूनतम तापमान -0.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जिससे यह शहर में इस सर्दी का सबसे ठंडा दिन रहा। मौसम विभाग के अनुसार, सोमवार को चूरू में दिन का अधिकतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रहा।

बता दें कि चूरू के नाम से जाना जाने वाला राजाओं की भूमि बर्फ से ढकी हुई थी क्योंकि पारा शून्य से नीचे चला गया। ठंड से बचने के लिए स्थानीय लोगों को अलाव के आसपास मंडराते देखा गया। प्रकृति ने राजस्थान के इस अनोखे शहर को अपनी अलग पहचान दी है। जहां गर्मियों के दिनों में चूरू में तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक चला जाता है है, जबकि शहर में सर्दी के आते ही पारा शून्य से नीचे चला जाता है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में पारा और दक्षिण की ओर जाने की चेतावनी दी है।

weather cold Temperature churu
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें