Advertisment

Cold Wave Update: दो दिन जारी रहेगी कड़ाके की ठंड ! दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट किया जारी

दिल्ली में बुधवार को सुबह इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

author-image
Bansal News
Cold Wave Update:  दो दिन जारी रहेगी कड़ाके की ठंड ! दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट किया जारी

नई दिल्ली।  Delhi Cold Wave दिल्ली में बुधवार को सुबह इस मौसम का सबसे कम न्यूनतम तापमान 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि घने कोहरे के कारण दृश्यता 200 मीटर रह गई, जिससे सड़क और रेल परिवहन प्रभावित हुआ है। रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया, ''कोहरे के कारण दिल्ली आने वाली कम से कम 19 ट्रेन डेढ़ घंटे से साढ़े चार घंटे तक देरी से चल रही हैं।''

Advertisment

ठंड दो दिनों तक जारी रहेगी ठंडी

दिल्ली में अभी जो ठंड की स्थिति है वैसे 24-48 घंटे और रहेगी। हमने अगले 2 दिनों के लिए दिल्ली-एनसीआर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बाकि उत्तर भारत में दिल्ली जैसा ही हाल है। सबसे कम तापमान राजस्थान में है, चूरू में दो दिन से तापमान जीरों से नीचे चल रहा है: उत्तर प्रदेश में रात का तापमान बेहतर है। कोहरे की बात करें तो पिछले 48 घंटों में पंजाब, यूपी,हरियाणा और उत्तरी राजस्थान में रात और सुबह में जीरो से 50 मीटर विज़िबिलिटी होती है। अभी दिल्ली में जो स्थिति बनी है इसमें अगले 2 दिनों में थोड़ा सुधार होगा: IMD के वरिष्ठ वैज्ञानिक,दिल्लीआरके जेनामनी,IMD, दिल्ली

आईएमडी ने जताए पूर्वानुमान

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने उपग्रह के जरिये ली गई तस्वीरें साझा की हैं, जिनमें भारत में गंगा के मैदानी क्षेत्रों व उससे लगते मध्य तथा पूर्वी भाग में कोहरे की मोटी परत दिख रही है।आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, ''गंगा के मैदानी क्षेत्रों में कोहरे की मोटी चादर छाई हुई है। इसके अगले दो-तीन दिनों तक रहने की संभावना है और उसके बाद धीरे-धीरे कम होगी।''इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर स्थित पालम वेधशाला ने बुधवार को सुबह साढ़े पांच बजे दृश्यता 200 मीटर दर्ज की।भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार, दृश्यता शून्य से 50 मीटर के बीच रहने पर ‘बेहद घना कोहरा’, 51 मीटर से 200 मीटर के बीच ‘घना कोहरा’, 201 मीटर से 500 मीटर के बीच ‘मध्यम कोहरा’ और 501 से 1,000 मीटर के बीच रहने पर ‘हल्का कोहरा’ माना जाता है। दिल्ली के प्रमुख मौसम केंद्र सफदरजंग वेधशाला ने बुधवार को न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन अंक नीचे 4.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया। आईएमडी ने संभावना जताई कि राष्ट्रीय राजधानी में बृहस्पतिवार को शीत लहर चलेगी और तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।

राजधानी के इन इलाकों में गिरा पारा 

दिल्ली में मंगलवार को लोधी रोड, पालम, जफरपुर और मयूर विहार समेत कई स्थानों पर अधिकतम तापमान में सामान्य से पांच अंकों की गिरावट के साथ सर्द दिन दर्ज किया गया। आईएमडी के अनुसार, न्यूनतम तापमान चार डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने पर शीत लहर की घोषणा की जाती है। शीतलहर की घोषणा तब भी की जाती है जब न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस या उससे कम हो और सामान्य से 4.5 डिग्री कम हो।न्यूनतम तापमान के दो डिग्री सेल्सियस रहने या सामान्य से 6.4 डिग्री सेल्सियस से कम रहने पर ‘भीषण’ शीतलहर की घोषणा की जाती है। एक ‘शीत दिवस’ तब होता है जब न्यूनतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री सेल्सियस से कम या उसके बराबर होता है और अधिकतम तापमान सामान्य से कम से कम 4.5 डिग्री सेल्सियस कम होता है। एक ‘गंभीर ठंडा दिन’ तब होता है, जब अधिकतम तापमान सामान्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक कम होता है। आईएमडी ने उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले चार-पांच दिन तक घने से बहुत घना कोहरा और सर्द दिन होने की संभावना जताई है। इसके अनुसार, उत्तर-पश्चिमी भारत में अगले दो दिन तक शीत लहर जारी रह सकती है और उसके बाद यह और बढ़ सकती है।

Advertisment

जानें राज्यों में मौसम का सर्द हाल

पंजाब: पठानकोट में आज सुबह कोहरा छाया रहा। कोहरा छाए रहने के साथ-साथ शीत लहर जारी है।

weather update news update weather update today Weather Updates news updates Delhi Weather Update Delhi-NCR Weather Update india weather update odisha corona update bihar weather update weather news update weather update in ap odisha rain update odisha weather update IMD updates weather update delhi weather update up imd weather update up weather updates bihar winter update delhi cold updates geo weather update imd winter update
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें