Advertisment

Cold Wave : एक बार फिर लौट आई कड़ाके की शीतलहर ! राजधानी दिल्ली समेत जानें क्या है राज्यों का हाल

जनवरी की शुरूआत में कड़ाके की ठंड ने फिर ठिठुरने पर मजबूर किया है जहां पर देश के कई हिस्सों में घने कोहरे के साथ शीतलहर का प्रकोप जारी है

author-image
Bansal News
Cold Wave : एक बार फिर लौट आई कड़ाके की शीतलहर ! राजधानी दिल्ली समेत जानें क्या है राज्यों का हाल

Cold Wave : जहां पर नए साल 2023 का आगमन हो चुका है वहीं पर जनवरी की शुरूआत में कड़ाके की ठंड ने फिर ठिठुरने पर मजबूर किया है जहां पर देश के कई हिस्सों में घने कोहरे के साथ शीतलहर का प्रकोप जारी है वहीं पर मौसम विभाग ने इसके आगे भी जारी रहने के अनुमान जाहिर किए है।

Advertisment

दिल्ली का जाने हाल

यहां पर कड़ाके की ठंड के साथ तापमान न्यूनतम स्थिर पर पहुंच गया है तो वहीं पर लोग ठंड से राहत पाने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं। इसे लेकर दिल्ली के मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जताते हुए बताया कि, आने वाले दिनों में दिन और रात का तापमान न्यूनतम स्तर पर आ सकता है तो वहीं पर आज सोमवार 2 जनवरी को 6 डिग्री के आसपास तापमान न्यूनतम रहेगा तो वहीं पर इसके 20डिग्री अधिकतमन होने की अपडेट है। बीते दिन 1 जनवरी नए साल पर न्यूनतम तापमान 05.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21.1 डिग्री सेल्सियस के आसपास था। यहां पर आने वाले दिनों में दिल्ली में 3 जनवरी को न्यूनतम तापमान 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा. वहीं, सुबह हल्का कोहरा रहेगा और दिन में धूप निकलने के आसार हैं।दिल्ली में 4 और 5 जनवरी को फिर से कड़ाके की ठंड पड़ेगी।

लखनऊ में 10 जनवरी तक स्कूलों में समय बदला

आपको बताते चलें कि, कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए लखनऊ में कक्षा 1 से 8 तक के सभी विद्यालय दिनांक 2 जनवरी 2023 से 10 जनवरी 2023 तक प्रात: 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुले रहेंगे। इसके आदेश स्कूल विभाग ने जारी किए है।

Image

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में शीतलहर के साथ-साथ आज सुबह कोहरा छाया रहा। ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं।

Advertisment
weather update Weather forecast weather weather forecast england weather forecast scotland weather forecast uk weather forecast wales uk weather weather uk met office weather met office weather forecast weather channel daily weather forecast daily weather forecast uk weather forecast northern ireland morning weather forecast ncr weather sweater weather sweater weather tiktok tiktok sweater weather weather bomb
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें