Advertisment

Cold Water : फ्रीज जैसा ठंड़ा पानी पीना है तो 408 रूपए में घर लाए वॉटर डिस्पेंसर

Cold Water : फ्रीज जैसा ठंड़ा पानी पीना है तो 408 रूपए में घर लाए वॉटर डिस्पेंसर bluestar portable refrigerator,latest news,News,news in hindi,portable fridge,portable refrigerator,portable refrigerator on amazon,portable refrigerator under 500,Water Dispenser with Refrigerator,

author-image
Abhishek Tripathi
Cold Water : फ्रीज जैसा ठंड़ा पानी पीना है तो 408 रूपए में घर लाए वॉटर डिस्पेंसर

मार्च महीने से ही तेज गर्मी पड़ने लगी है। गर्मी आते ही लोगों को ठंडी हवा के साथ ठंडा पानी की जरूरत होती है। वैसे तो फ्रिज इसके लिए बढ़िया ऑप्सन है लेकिन हर कोई इसे अफोर्ड नहीं कर पाता है। अगर आपको भी ठंड़ा पानी पीना पसंद है और बजट कम है तो आपके लिए अच्छी खबर है। आप वॉटर डिस्पेंसर खरीदकर ठंडे पानी का आनंद उठा सकते हैं। इसके बॉटम में फ्रिज लगा होता है और ऊपर वॉटर डिस्पेंसर होता है।

Advertisment

वॉटर डिस्पेंसर खरीदने के लिए आपको 8,670 रुपये खर्च करने पड़ेगे। हालांकि अगर एक साथ आप इतना पैसा देकर नहीं खरीदना चाहते हैं तो इसे हर महीने 408 रुपये देकर भी खरीद सकते हैं। वहीं कई अलग-अलग कंपनी वाला वॉटर डिस्पेंसर अलग-अलग दाम में मिल सकता है। हमारे द्वारा Blue Star BWD3FMRGA के बारे में बताया गया है।

ये वॉटर डिस्पेंसर ठंडा, गर्म और साधारण पानी वाला डिस्पेंसर है। इस वॉटर डिस्पेंसर में नीचे साइड रेफ्रिजरेटर लगा हुआ है। Amazon के हिसाब से इसकी कीमत 11,700 रूपए है जिसे डिस्काउंट के साथ 8,670 रुपये में खरीदा जा सकता है। आप इसे EMI पर भी खरीद सकते हैं। इसको 408 रूपए के मासिक किस्त में खरीदा जा सकता है।

Blue Star BWD3FMRGA की खासियत

Blue Star BWD3FMRGA के फीचर्स की बात की जाए तो इसके बॉटम में 14 लीटर रेफ्रिजरेटर लगा हुआ है। इसमें 3 टैम्प्रेचर ऑप्सन दिए गए हैं। जिसमें आप हॉट, नॉर्मल और कोल्ड पानी प्राप्त कर सकते हैं। यह एक घंटे में 3 लीटर पानी ठंडा कर सकता है। वहीं इसमें एक घंटे में 5 लीटर पानी गर्म किया जा सकता है। इसका टैंक स्टेनलेस स्टील से बना हुआ है। वहीं बॉडी ABS से बनी हुई है। कंपनी इस वॉटर डिस्पेंसर में 1 साल की वारंटी दे रही है।

Advertisment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें