Advertisment

कॉइनस्विच कुबेर ने 1.5 करोड़ डॉलर जुटाए

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, 13 जनवरी (भाषा) क्रिप्टोकरेंसी निवेश मंच कॉइनस्विच कुबेर ने रिबिट कैपिटल और सैन फ्रांसिस्को की क्रिप्टो पर केंद्रित निवेश कंपनी पैराडिगम की अगुवाई में निवेशकों से 1.5 करोड़ डॉलर (109 करोड़ रुपये) जुटाए हैं।

Advertisment

श्रृंखला ए के वित्तपोषण दौर में मौजूदा निवेशकों सिकोया कैपिटल इंडिया तथा क्रेड के संस्थापक कुणाल शाह ने भी भाग लिया।

कॉइनस्विच कुबेर ने बयान में कहा कि वह इस राशि का इस्तेमाल उत्पाद के विस्तार, सुरक्षा और प्रौद्योगिकी क्षमताओं के अनुप़ालन पर करेगी।

भाषा अजय अजय

अजय

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें