Advertisment

कम सैलरी पर कॉग्निजेंट की सफाई : इंजीनियरिंग ग्रेजुएट को सालाना 4 से 12‌ लाख सैलरी,‌ नॉन इंजीनियरिंग डिग्री वालों को 2.52‌ लाख

Cognizant Salary Controversy: Cognizant ने रविवार को कहा कि वह नए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट को चार से 12 लाख रुपये का वेतन देती है .

author-image
Kalpana Madhu
Cognizant Salary Controversy

Cognizant Salary Controversy

Cognizant Salary Controversy: प्रमुख आईटी कंपनी कॉग्निजेंट (Cognizant) ने रविवार को कहा कि वह नए इंजीनियरिंग ग्रेजुएट को चार से 12 लाख रुपये का वेतन देती है और सोशल मीडिया पर जिस वेतन का जिक्र किया जा रहा है, वह नॉन इंजीनियरिंग डिग्री होल्डर्स के लिए है। बता दें, कंपनी को नए भर्ती होने वालों के लिए 2.52 लाख रुपये वार्षिक वेतन की पेशकश करने पर सोशल मीडिया में आलोचना का सामना करना पड़ रहा है।

Advertisment

Cognizant ने क्या कहा?

कॉग्निजेंट ने अपने बयान में कहा, "3-ईयर अंडरग्रेजुएट डिग्री के साथ नॉन-इंजीनियरिंग बैकग्राउंड के लिए हमारी हाल की नौकरी पोस्टिंग को गलत तरीके से पेश किया गया है। 2.52 लाख रुपये सालाना वेतन वाली यह नौकरी पोस्टिंग केवल 3 साल की अंडरग्रेजुएट डिग्री वाले कैंडिडेट्स के लिए थी, इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए नहीं।"

वेतन बढ़ोतरी पर भी Cognizant की हुई आलोचना

इससे पहले दिग्गज कंपनी Cognizant को कर्मचारियों की कम वेतन बढ़ोतरी के मामले में भी लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. गौरतलब है कि इस वित्त वर्ष कंपनी ने 1 से 5 फीसदी के इंक्रीमेंट का ऐलान किया था. कर्मचारियों को कितना इंक्रीमेंट मिलेगा यह केवल इस बात पर निर्भर करेगा कि कर्मचारी का प्रदर्शन कैसा रहा है. ऐसे में इतने कम इंक्रीमेंट देने के चलते भी कंपनी को निशाने पर लिया गया था.

इससे ज्यादा मेरा ड्राइवर कमाता हैः सोशल मीडिया यूजर

हालांकि, आईटी कंपनियां अपने कर्मचारियों को बड़े सैलरी पैकेज देने के लिए जानी जाती है. लेकिन कॉग्निजेंट द्वारा फ्रेशर्स को 2.5 लाख सालाना सैलरी पैकेज देने की खबर सामने के बाद से ही सोशल मीडिया पर कंपनी की आलोचना हो रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा कि यह पैकेज तो गांव में एक साल का किराया और कुछ मैगी के पैकेटों के लिए भी कम है. वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि इससे ज्यादा मेरा ड्राइवर हफ्ते में सिर्फ 4 दिन काम करके कमाता है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: IRCTC Sikkim Tour Package: मात्र इतने में सिक्किम टूर का बनायें प्लान, ब्रेकफास्ट के साथ हर रात ठहरने के लिए होटल की भी सुविधा

Cognizant Salary Controversy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें