Coffee Table Book: बंसल न्यूज खबरों के साथ समाजिक सरोकार भी निभाता रहा है. इसी क्रम में बंसल न्यूज अपने खास कार्यक्रम ओजस्विनी के जरिए. मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की उन महिलाओं को प्रोत्साहित करने का काम कर रहा है. जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में सफलता के नए आयाम गढ़े हैं. मंगलवार को महिलाओं को समर्पित एक बुक ‘कॉफी टेबल’ के विमोचन का कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान बंसल न्यूज के एडिटर शरद द्विवेदी, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण राज्यमंत्री कृष्णा गौर मौजूद रहीं.
पुरुष के कंधे जितने अकड़ में रहते हैं उतना ही स्त्री में सहजता का गुण
कार्यक्रम के दौरान बंसल न्यूज के एडिटर शरद द्विवेदी ने कहा कि स्त्री की सहजता का गुण उसे महान बनाता है. पुरुष के कंधे झूठी अकड़ में उठे रहते हैं, लेकिन स्त्री में सहजता है. हम पुरुषों के लिए आज भी स्त्री रहस्य है, लेकिन पुरुष महिलाओं के लिए रहस्य नहीं है. महिलाएं पुरुष के बारे में सब जानती है. ये सारी दुनिया महिलाओं की वजह से ही सुंदर है.
कृष्णा गौर बोलीं महिलाएं हमेशा से सशक्त
दुनिया का ऐसा कोई काम नहीं जो महिलाएं नहीं कर सकती. हर क्षेत्र में महिलाएं सफल हुईं हैं. जब जब महिलाओं को सम्मान दिया गया तब तब समाज उन्नत हुआ है. जिस भी कालखंड में महिलाओं का अपमान हुआ है. समाज गर्त में गया है. महिला सशक्तिकरण की बात नहीं की जानी चाहिए क्योंकि देश में महिलाएं पहले से सशक्त हैं.