Advertisment

Code of Conduct: आदर्श चुनाव आचार संहिता क्‍या होती है? जानिए चुनाव से पहले क्यों लगती है आचार संहिता

Model Code of Conduct: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द होने वाला है।

author-image
Bansal news
Code of Conduct: आदर्श चुनाव आचार संहिता क्‍या होती है? जानिए चुनाव से पहले क्यों लगती है आचार संहिता

Model Code of Conduct: मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द होने वाला है। भारत निर्वाचन आयोग के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा करते ही आदर्श आचार संहिता (Model Code of Conduct) लागू हो जाएगी।

Advertisment

इस दौरान सरकारी मशीनरी एक तरह से चुनाव आयोग के नियंत्रण में रहेगी। मतदान और मतगणना के बाद नतीजों की आधिकारिक घोषणा के साथ ही आचार संहिता हट जाती है।

आदर्श चुनाव आचार संहिता क्‍या है और इसके क्‍या नियम हैं, आइए सभी सवालों के जवाब जानते हैं।

आदर्श आचार संहिता क्‍या है?

देश और राज्यों में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए चुनाव आयोग कुछ नियम बनाता है। चुनाव आयोग के इन्हीं नियमों को आचार संहिता कहते हैं। लोकसभा/विधानसभा चुनाव के दौरान इन नियमों का पालन करना सरकार, नेता और राजनीतिक दलों की जिम्मेदारी होती है।

Advertisment

कब से लागू होती है आचार संहिता?

आचार संहिता चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही लागू हो जाती है।अलग-अलग राज्यों की विधानसभा के चुनाव अलग-अलग समय पर होते रहते हैं। वहीं देश में लोकसभा के चुनाव हर पांच साल पर होते हैं। चुनाव आयोग के चुनाव कार्यक्रमों का एलान करते ही आचार संहिता लागू हो जाती है।

कब तक लगी रहेगी आचार संहिता?

आचार संहिता चुनाव प्रक्रिया के संपन्न होने तक लागू रहती है। चुनाव की तारीख की घोषणा के साथ ही आचार संहिता देश/राज्य में लगती है और वोटों की गिनती होने तक जारी रहती है।

आचार संहिता के मुख्‍य नियम

-- आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद कई नियम भी लागू हो जाते हैं। इनकी अवहेलना कोई भी राजनीतिक दल या राजनेता नहीं कर सकता।

Advertisment

-- किसी भी राजनीतिक दल, प्रत्याशी, राजनेता या समर्थकों को रैली करने से पहले पुलिस से अनुमति लेनी होगी।

-- सरकारी गाड़ी, सरकारी विमान या सरकारी बंगले का इस्तेमाल चुनाव प्रचार के लिए नहीं किया जाएगा।

-- सार्वजनिक धन का इस्तेमाल किसी विशेष राजनीतिक दल या नेता को फायदा पहुंचाने वाले काम के लिए नहीं होगा।

Advertisment

-- किसी भी तरह की सरकारी घोषणा, लोकार्पण और शिलान्यास आदि नहीं होगा।

--  किसी भी चुनावी रैली में धर्म या जाति के नाम पर वोट नहीं मांगे जाएंगे।

ये भी पढ़ें:

Chhattisgarh Train Cancelled: छत्तीसगढ़ में यात्रियों की बढ़ी परेशानी, नवरात्रि से पहले 16 ट्रेनें अनिश्चितकाल के लिए रद्द

MP Election 2023: मध्यप्रदेश में जल्द लग सकती है आचार संहिता, एक-दो दिन में हो सकता है तारीखों का ऐलान

CG Transfer News: छत्तीसगढ़ में 49 DSP और 8 IFS अफसरों के तबदला, यहां देखें लिस्ट

MP News: आज विकास पर्व मनाएगी सरकार, सीएम शिवराज 53 हजार करोड़ के विकास कार्यों की देंगे सौगात

Chhattisgarh Election 2023: आज कांकेर दौरे पर रहेंगी प्रियंका गांधी, 866 करोड़ के विकास कार्यो की देंगी सौगात

IND vs BAN: भारत ने सेमीफाइनल में बांग्लादेश को 9 विकेट से हराया, तिलक वर्मा का शानदार अर्धशतक

Code of Conduct, Code of Conduct kya hai, model election code of conduct, model election code of conduct kya hai, Why code of conduct is imposed before elections, Achar sanhita kya hai, Achar sanhita, Election Commission, आचार संहिता, आचार संहिता क्या है, आदर्श चुनाव आचार संहिता, आदर्श चुनाव आचार संहिता क्या है, चुनाव से पहले आचार संहिता क्यों लगाई जाती है, आचार संहिता क्या है, आचार संहिता, चुनाव आयोग

Election Commission code of conduct Achar sanhita Achar sanhita kya hai Code of Conduct kya hai model election code of conduct model election code of conduct kya hai
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें