Advertisment

Coconut Viral Trick: मार्केट में आई नारियल तोड़ने की निंजा टेक्निक, देखें कैसे

author-image
Bansal News
Coconut Viral Trick: मार्केट में आई नारियल तोड़ने की निंजा टेक्निक, देखें कैसे

Coconut Viral Trick: हमने अपने जीवन में कभी न कभी नारियल तोड़ने के लिए खूब मेहनत करी होती है। नारियल पर काफी देर तक समय देने के बाद उसके ऊपर से बाहरी परत निकल पाता है। इसके पीछे का कारण है उसकी मजबूती। लेकिन क्या आप जानते है कि नारियल का बाहरी हिस्से को निकालना आसान है, लेकिन अफसोस की बात यह है कि लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है।

Advertisment

मार्केट में नारियल बेचने वाला तो अपनी ट्रिक से आसानी से नारियल की खाल निकाल लेता है लेकिन घर में नारियल के बाहरी हिस्से को निकालना पहाड़ तोड़ने के बराबार हो जाता है। वहीं अब सोशल मीडिया पर इस मुश्किल काम को मिनटो में खत्म करने के लिए ट्रिक वीडियो सामने आया है। जिसमें बेहद ही कम समय में बिना शारीरिक बल लगाए नारियल का बाहरी परत निकाल जाता है।

नारियल को आसानी से निकालने के इस अनोखे तरीके का वीडियो Vala Afshar नाम के वेरिफाइड ट्विटर अकाउंट से शेयर किया गया है। जिसमें आप देख सकते है कि सबसे पहले नारियल को आग में रख कर गर्म किया जाता है फिर नारियल को पानी में डालने के बाद आसानी से निकाला जाता है। देखें वीडियो..

https://twitter.com/ValaAfshar/status/1587980283705495552?s=20&t=mkcIK92MHPdmci0Tk6LNVQ

Advertisment

बता दें कि अभी तक नारियल को निकालने के इस वीडियो को 16 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं वीडियो देखने के बाद कुछ लोग इस तरीके की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई लोगों कहना है कि नारियल को जलाना सही है? वहीं एक अन्य ने लिखा- लेकिन, इससे आप नारियल को गर्म करके उसके गुणों को नष्ट कर देते हैं।

वायरल वीडियो ट्रेंडिंग न्यूज coconut Coconut water How get out coconut water Nariyal Nariyal benefits Nariyal nikalne ka aasan tarika नारियल पानी वायरल न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें