Advertisment

Cockroach : सिर कटने के बाद भी 9 दिनों तक जिंदा रह सकता है यह कीड़ा

author-image
deepak
Cockroach : सिर कटने के बाद भी 9 दिनों तक जिंदा रह सकता है यह कीड़ा

Cockroach : आपने ऐसे कई किड़े देखे होंगे जिनकी जरा सी चोट में उनकी मौत हो जाती है। लेकिन एक ऐसा किड़ा भी है जिसका सिर कटने के बाद भी वह 9 दिनों तक जिंदा रहता है। जी हां हम बात कर रहे है कॉकरोच की। कॉकरोच का सिर कटने के बाद भी वह करीब 9 दिनों तक जिंदा रह सकता है। अब आप सोच रहे होंगे की ऐसा कैसे हो सकता है? तो आइए आपको बताते है कॉकरोच के जिंदा रहने का रोचक तथ्य...

Advertisment

दरअसल, यह कोई चमत्कार या जादू नहीं है, बल्कि यह कॉकरोच के शरीर में मौजूद एक खास वजह से होता है। कॉकरोच अपनी नाक से सांस नहीं लेते है। सांस लेने के लिए उनके शरीर में कई छोटे-छोटे छिद्र होते हैं, जिनके माध्यम से वह सांस लेते है। इसलिए कॉकरोच का सिर कटने के बाद भी वह 9 दिनों तक जिंदा रहता है।

9 दिन बाद होती है मौत?

9 दिनों तक जिंदा रहने के बाद कॉकरोच की मौत हो जाती है। आप सोच रहे होंगे की 9 दिनों बाद उसकी मौत क्यों हो जाती है? दरअसल, कॉकरोच की मौत भूख के चलते हो जाती है। क्योंकि कॉकरोच करीब एक हफ्ते से अधिक दिनों तक भूखा, प्यास रह सकता है। जब कॉकरोच का सिर कट जाता है तो वह करीब 9 दिनों तक भूखा प्यास जिंदा रहता है, लेकिन जब उसे भूख और प्यास लगती है तो उसकी मौत हो जाती है।

कॉकरोच से फैलती है कई बिमारीयां

कॉकरोच एक ऐसा जीव है जो कचरे से लेकर किताब, फल, मिठाई, खाना सब खा जाता है, लेकिन कॉकरोच के कई गंभीर बिमारीयां भी फैलती है, जैसे कि फूड पॉइजनिंग टाइफाइड एलर्जी, रैशेज, आंखो से पानी आना, लागातर छींक आना जैसे कई बिमारीयां शामिल है।

Advertisment

कॉकरोच 40 मिनट तक रोक सकता है सांस

कॉकरोच में सबसे खास बात यह है कि वह करीब 40 मिनट तक अपनी सांस रोक सकता है। इसलिए पानी के अंदर डूबने से उसकी मौत नहीं होती है। कॉकरोच का जीवन काल करीब 1 साल का होता है और कॉकरोच को जवान होने में करीब 4 महीने का वक्त लगता है।

Facts facts in hindi Food Poisoning hindi facts animal facts amazing cockroach facts Amazing Facts about Cockroach amazing facts about cockroaches Cockroach Cockroach Amazing Facts Cockroach Death Cockroach Facts cockroach facts for grade 1 cockroach facts for grade 2 cockroach facts for kids cockroach facts in hindi cockroach facts shorts Cockroach Video Viral cockroaches facts facts about cockroach facts about cockroaches facts cockroach fun facts about cockroaches german cockroach facts hissing cockroach facts interesting facts about cockroaches Typhoid कॉकरोच
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें