भोपाल। Cockroach in Vande Bharat Express Food: वैसे तो वंदे भारत ट्रेन आए दिन सुर्खियों में बनी रहती है। लेकिन इस बार इसके चर्चाओं में आने का कारण कुछ और है। जी हां इस बार भोपाल से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन में यात्री के खाने में कॉकरोच निकला है। जिसे लेकर यात्री ने रेलमंत्री और रेलवे को ट्वीट किया है। जिसके बाद IRCTC ने कार्रवाई करते हुए कंपनी पर 25 हजार का जुर्माना ठोका है। मामाल 23 जुलाई को रानी कमलापति से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली गाड़ी संख्या 20171 वन्दे भारत एक्सप्रेस का है।
यात्री ने किया रेल मंत्री को ट्वीट
आपको बता दें मामला 24 जुलाई का है। जब एक यात्री भोपाल-निजामुद्दीन वंदे भारत (vande bharat express) के C-8 कोच में सीट नंबर-57 पर बैठकर सफर करके ग्वालियर के लिए जा रहा था। जिसमें उसमें खाना मंगवाया। लेकिन खाने में आए पराठे में कॉकरोच निकला। जिसकी शिकायत उसने रेलवे में की। इसके बाद तुरंत अधिकारियों ने आकर मामले की जांच की। जिसके बाद यात्री को फिर से खाने मंगवाया गया। इस मामले को लेकर यात्री ने रेलवे और रेल मंत्री को ट्वीट किया। जिसके बाद IRCTC ने कार्रवाई करते हुए कंपनी पर 25 हजार का जुर्माना ठोका है।
IRCTC ने की ये कार्रवाई
आपको बात दें इस घटना पर आईआरसीटीसी ने जीरो टॉलरेंस की सख्त चेतावनी के साथ लाइसेंसधारक के खिलाफ उचित दंडात्मक कार्रवाई की। तो वहीं भोपाल में लाइसेंसधारी की रसोई में भोजन तैयार करने में उचित सावधानी बरतने और कीट नियंत्रण की प्रभावशीलता सुनिश्चित करने की चेतावनी भी दी गई है। लाइसेंसधारी की रसोई में समय-समय पर जांच की जा रही है। भविष्य में ऐसे मामले न दोहराए जाएं, यह सुनिश्चित करने के लिए ऐसी जांचों को लगातार बढ़ाया जा रहा है।
vande bharat express news, vande bharat express, food in vande bharat express, cockroach in vande bharat express food, bhopal news, irctc news, vande bharat express train, वंदे भारत एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस का खाना, वंदे भारत एक्सप्रेस के खाने में कॉकरोच