सागर। मध्य प्रदेश की सागर सब्जी मंडी में अचानक ही अफरा-तफरी मच गई। पता चला कि जिले में पास के ही गांव से मंडी में बिकने के लिए आए टमाटरों की कैरेट में नागिन (Nagin) देखी गई है। जिस वक्त लोगों ने यह नागिन देखी तब वे वाहन से टमाटरों की कैरेट को मंडी में दुकान पर उतार रहे थे।
टमाटर की कैरेट में नागिन देख लोग कूदते हुए नीचे आ गए
टमाटरों की कैरेट में नागिन (Nagin) दिखाई देने से वाहन पर कैरेट उतारने के लिए चढ़े लोग कूदते हुए नीचे आ गए। जैसे ही बीच बाजार में नागिन होने की जानकारी फैली तो उसे देखने के लिए किसानों की भीड़ दुकान के पास लग गई। मंडी में नागिन देखे जाने से किसानों और व्यापारियों में दहशत फैल चुकी थी।
स्नैक कैचर अकील बाबा को बुलाया
कुछ लोगों ने तुरंत ही नागिन (Nagin) देखे जाने की जनकारी स्नैक पकड़ने में माहिर अकील बाबा को दी। कुछ ही देर में अकील बाबा मौके पर पहुंच गए और उन्होंने टमाटर की कैरेट से करीब तीन फीट लंबी कोबरा प्रजाति की नागिन के लिए पकड़ लिया, जिसके बाद मंडी में मौजूद किसनों और दुकानदारों ने राहत की सांस ली।
यह कोबरा प्रजाति की नगिन है
स्नैक कैचर अकील बाबा ने बताया कि यह कोबरा प्रजाति की नगिन (Nagin) है। अगर किसी को यह डंस लेती है तो 3 से 4 मिनट में ही उसकी मौत हो सकती है। स्नैक कैचर के मुताबिक अब इस नागिन के लिए सुरक्षित पास के जंगल में छोड़ दिया जएगा।
नागिन पकड़े जाने के बाद ली राहत की सांस
उधर, किसान के साथ ही व्यापारी दंग रह गए कि टमाटर की कैरेट में आखिर कोबरा प्रजाति की नागिन (Nagin) कैसे आ गई। सभी डरे हुए थे। हालांकि, नागिन के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
यह भी पढ़ें-
Earthquake News: कई राज्याें में भूकंप के तेज झटके, पंजाब और हरियाणा तक हिली धरती
40 से ज्यादा ग्रामीणों पर कुत्तों-बंदरों ने किया हमला, ग्रामीणों में फैली दहशत
पीएम मोदी ने वैदिक विधि-विधान से किया नए संसद भवन का उद्घाटन, देश को मिला लोकतंत्र का नया मंदिर