Advertisment

Nagin: टमाटर की कैरेट में निकली कोबरा प्रजाति की नागिन, इसके डंसने से 3-4 मिनट में ही हो जाती है मौत

अचानक ही उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब टमाटर से भरी कैरेट में तीन फीट लंबी कोबरा प्रजाति की नागिन निकल आई। लोग कूदते हुए दूर भाग गए।

author-image
Bansal News
Nagin: टमाटर की कैरेट में निकली कोबरा प्रजाति की नागिन, इसके डंसने से 3-4 मिनट में ही हो जाती है मौत

सागर। मध्य प्रदेश की सागर सब्जी मंडी में अचानक ही अफरा-तफरी मच गई। पता चला कि जिले में पास के ही गांव से मंडी में बिकने के लिए आए टमाटरों की कैरेट में नागिन (Nagin) देखी गई है। जिस वक्त लोगों ने यह नागिन देखी तब वे वाहन से टमाटरों की कैरेट को मंडी में दुकान पर उतार रहे थे।

Advertisment

टमाटर की कैरेट में नागिन देख लोग कूदते हुए नीचे आ गए

टमाटरों की कैरेट में नागिन (Nagin) दिखाई देने से वाहन पर कैरेट उतारने के लिए चढ़े लोग कूदते हुए नीचे आ गए। जैसे ही बीच बाजार में नागिन होने की जानकारी फैली तो उसे देखने के लिए किसानों की भीड़ दुकान के पास लग गई। मंडी में नागिन देखे जाने से किसानों और व्यापारियों में दहशत फैल चुकी थी।

स्नैक कैचर अकील बाबा को बुलाया

कुछ लोगों ने तुरंत ही नागिन (Nagin) देखे जाने की जनकारी स्नैक पकड़ने में माहिर अकील बाबा को दी। कुछ ही देर में अकील बाबा मौके पर पहुंच गए और उन्होंने टमाटर की कैरेट से करीब तीन फीट लंबी कोबरा प्रजाति की नागिन के लिए पकड़ लिया, जिसके बाद मंडी में मौजूद किसनों और दुकानदारों ने राहत की सांस ली।

[caption id="attachment_222121" align="alignnone" width="859"]publive-image MP-SAGAR-COBRA-NAGIN-SNAKE-FOUND-TOMATO-CARROT[/caption]

Advertisment

यह कोबरा प्रजाति की नगिन है

स्नैक कैचर अकील बाबा ने बताया कि यह कोबरा प्रजाति की नगिन (Nagin) है। अगर किसी को यह डंस लेती है तो 3 से 4 मिनट में ही उसकी मौत हो सकती है। स्नैक कैचर के मुताबिक अब इस नागिन के लिए सुरक्षित पास के जंगल में छोड़ दिया जएगा।

नागिन पकड़े जाने के बाद ली राहत की सांस

उधर, किसान के साथ ही व्यापारी दंग रह गए कि टमाटर की कैरेट में आखिर कोबरा प्रजाति की नागिन (Nagin)  कैसे आ गई। सभी डरे हुए थे। हालांकि, नागिन के पकड़े जाने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।

यह भी पढ़ें- 

Earthquake News: कई राज्याें में भूकंप के तेज झटके, पंजाब और हरियाणा तक हिली धरती

Advertisment

40 से ज्यादा ग्रामीणों पर कुत्तों-बंदरों ने किया हमला, ग्रामीणों में फैली दहशत

पीएम मोदी ने वैदिक विधि-विधान से किया नए संसद भवन का उद्घाटन, देश को मिला लोकतंत्र का नया मंदिर

cobra nagin cobra nagin snake cobra species nagin nagin nagin in tomato nagin sting
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें