सागर/नैनपुर। Cobraमध्यप्रदेश के सागर जिले के सिरोंजा और मंडला जिले के नैनपुर में निकले दो अलग-अलग प्रजातियों के सांपों ने लोगों में दहशत फैला दी। सागर जिले में सांप युवक की रजाई में ही जाकर घुस गया। जब युवक को रजाई में सांप होने का अहसार हुआ तो वह घबराते हुए रजाई फेंककर उठ खड़ा हुआ। वहीं नैनपुर के में खेत में हार्वेटर चलाने के दौरान एक किसान ने 10 फीट का अजगर देखा, जिसे देखर सबकी सांसे फूल गईं। इन दोनों ही मामलों में स्नेक कैचर को बुलाकर सांपों को पकड़वाया गया। तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली।
आधी रात को हुआ सांप होने का एहसास
– इस लिंक पर क्लिक करके देखें कोबरा का वीडियो।
सागर जिले में एक युवक की जान उस वक्त आफत में आ गई, जब उसने अपने साथ रजाई में एक सांप को पाया। आधी रात को नींद में कुछ एहसास हुआ। उसकी नींद खुली तो उसने अपने करीब सांप को पाया। Cobra उसने बगैर देरी किए सांप को रजाई के साथ पलंग से नीचे फेंक दिया। कोबरा सांप को देख उसके होश उड़ गए। कमरे से बाहर निकलकर उसने दरवाजे बंद कर दिया। बाद में स्नैक कैचर अकील बाबा ने सांप को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा। मामला सागर के सिरोंजा में पेट्रोल पंप के पास का है। यहां मगरधा का रहने वाला हरगोविंद प्रजापति किराए से रह रहा है। Cobra वह ज्ञानसागर कॉलेज की कैंटीन में काम करता है।
हार्वेस्टर के चपेट में आते-आते बचा अजगर
https://www.youtube.com/watch?v=m3qkHSOLgdg
इधर मंडला जिले के नैनपुर में एक किसान के खेत में 10 फीट का अजगर मिला। python नैनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत निवारी मैं एक किसान गोलू ठाकुर के खेत में धान कटाई का काम हार्वेस्टर के द्वारा किया जा रहा था इसी दौरान गोलू ठाकुर को एक बड़ा अजगर करीबन 10 फीट का देखा गया हार्वेस्टर चालक की सूज बुझ के साथ हार्वेस्टर के चपेट में आने से बच गया गोलू ठाकुर ने जिसकी सूचना नैनपुर में रहने वाले सर्फ विशेषज्ञ लाला को दी। python सर्प विशेषज्ञ अपनी टीम के साथ ग्राम निवारी पहुंचकर खेत के अन्दर दस फीट लंबे अजगर का बड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू किया और वन विभाग को सूचित करते हुए उसे जंगल में छोड़ दिया। सर्प विशेषज्ञ ने बताया कि अजगर शेड्यूल वन का प्राणी है। python जिस के मारे जाने पर 3 से 7 साल की सजा और 25000 जुर्माने का प्रावधान है।अतः वन्यजीव के प्राणी दिखाई देने पर उन्हें मारे ना तत्कालीन सिर्फ वन अमला या उनके द्वारा सहमति दिए हुए व्यक्ति से संपर्क करें।