Kerala: केरल के कोच्चि में भारतीय कोस्ट गार्ड के हेलिकॉप्टर के क्रैश होने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि कोस्ट गार्ड का हेलिकॉप्टर कोचीन के नेदमबेसरी एयरपोर्ट पर अचानक क्रैश हो गया। अभी तक किसी की हताहत की सूचना नहीं है।
बता दें कि जिस हेलिकॉप्टर का क्रैश हुआ है वह एक ट्रेनिंग प्रोग्राम का हिस्सा था। जानकारी के मुताबिक, जैसे ही हेलिकॉप्टर ने नेदमबेसरी एयरपोर्ट से टेकऑफ किया, वह हादसे का शिकार हो गया। बता दें कि विमान में 3 लोग सवार थे। गनीमत रही कि किसी को ज्यादा चोटें नहीं आई है।
कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड के एक अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना दोपहर 12 बजकर 25 मिनट पर हुई। हादसे में कोस्ट गार्ड का एक अधिकारी घायल हो गया। बता दें कि हादसे के बाद कोचीन एयरोपर्ट के रनवे को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। जिस वजह से ओमान से कोचीन आने वाली फ्लाइट को केरल की राजधानी थिरूवनंतपूरम डायवर्ट कर दिया गया था।