कोलकाता, 18 जनवरी (भाषा) सीबीआई की भ्रष्टाचार रोधी शाखा ने करोड़ों रुपये के कोयला घोटाला मामले में सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधिकारी तथागत बसु से पूछताछ की। सीबीआई के सूत्रों ने इस बारे में बताया।
चंदननगर पुलिस आयुक्त कार्यालय में उपायुक्त बसु पूछताछ के लिए सुबह एजेंसी के निजाम पैलेस कार्यालय पहुचे।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के सूत्रों के मुताबिक, मामले में बसु समेत दो आईपीएस अधिकारियों को तलब किया गया था।
ईस्टर्न कोलफील्ड की बंद कोयला खदानों से अवैध तौर पर कोयला निकालने के मामले में कई लोगों की संलिप्तता पायी गयी है। आरोप है कि हवाला के जरिए रकम का लेन-देन हुआ जिसके बाद प्रवर्तन निदेशालय भी मामले की जांच कर रहा है।
सीबीआई के अधिकारियों ने छानबीन के तहत 28 नवंबर को पश्चिम बंगाल में कुछ स्थानों समेत 45 जगहों पर छापेमारी की थी।
एजेंसी ने कथित सरगना अनूप मांझी उर्फ लाला के खिलाफ ‘लुकआउट नोटिस’ जारी किया है और ईस्टर्न कोलफील्ड लिमिटेड से अवैध खनन मामले में की गयी कार्रवाई के विवरण मांगे हैं।
भाषा आशीष मनीषा
मनीषा