कोयले से भरी ट्रैन हुई बेपटरी

Coal-laden train derailed: कोयले से लदी मालगाड़ी के डिब्बे हुए बेपटरी, बड़ा हादसा टला

जबपुलर। देश-दुनियाभर के तमााम खबरों के बीच एक खबर पिपारिया के पास के एक कोयले से लदी मालगाड़ी पटरी से उतर गई। मिली जानकारी के मुताबक ट्रैन जबलपुर इटारसी रेल खंड पर बनखेड़ी और पिपारिया के बीच में मालगाड़ी का एक डिब्बा 12.25 पर बेपटरी हो गया । जिसमें लगभग 59 डिब्बे है। वही ट्रक की मरम्मत की जा रही है। वही इटारसी से जबलपुर आने और जाने वाली सभी ट्रैने नियमित चल रही है। हादसे से ट्रेनों के चालने पर कोई फर्क नही पड़ा है।

 

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password