Advertisment

Coal India: स्टॉक मार्केट में गिरावट के बाद भी मजबूती से खड़ा ये शेयर, 43% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद

बाजार में आई गिरावट के बावजूद भी सरकारी कंपनी कोल इंडिया के स्टॉक ने मजबूत स्थिती  बनाए रखी। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल coal india के शेयर को लेकर बुलिश दिखाई दे रहे हैं, वहीं ब्रोकरेज का मानना है कि इंटरनेशनल लेवल पर आने वाले दिनों में इस शेयर की डिमांड बढ़ेगी। गौर करने वाली बात है कि बाजार में गिरावट होने के बाद भी यह शेयर छः महीने महीने में कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत से लगभग तेज रहा, वहीं बीते 1 महीने में कंपनी के शेयर 3 फीसदी से भी ज्यादा मजबूत रहा। दरअसल ग्लोबल मार्केट में कोल की कमी का फायदा coal india  को मिल सकता है। क्योंकि ग्लोबल मार्केट में कोल की कमी है। Coal India: This stock stands strong even after the fall in the stock market, expected to get up to 43% return

author-image
Bansal news
Coal India: स्टॉक मार्केट में गिरावट के बाद भी मजबूती से खड़ा ये शेयर, 43% तक रिटर्न मिलने की उम्मीद

फायनेंस डेस्क। बाजार में आई गिरावट के बावजूद भी सरकारी कंपनी कोल इंडिया के स्टॉक ने मजबूत स्थिती  बनाए रखी। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल coal india के शेयर को लेकर बुलिश दिखाई दे रहे हैं, वहीं ब्रोकरेज का मानना है कि इंटरनेशनल लेवल पर आने वाले दिनों में इस शेयर की डिमांड बढ़ेगी। गौर करने वाली बात है कि बाजार में गिरावट होने के बाद भी यह शेयर छः महीने महीने में कंपनी का शेयर 20 प्रतिशत से लगभग तेज रहा, वहीं बीते 1 महीने में कंपनी के शेयर 3 फीसदी से भी ज्यादा मजबूत रहा। दरअसल ग्लोबल मार्केट में कोल की कमी का फायदा coal india  को मिल सकता है। क्योंकि ग्लोबल मार्केट में कोल की कमी है।

Advertisment

आगे और कीमत बढ़ने की संभावना

स्टॉक मार्केट के जानकारों का मानना है कि आगे शेयर कीमतों में और इजाफा होने की संभावना है, जिसका फायदा coal india को मिलेगा। coal india के शेयर में ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने भी निवेश की सलाह दी है। इस ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि शेयर में 234 रूपये टारगेट के साथ निवेश किया जा सकता है। अभी शेयर की प्राइज 163 रूपये है वहीं 234 रूपये के टारगेट के साथ निवेश 43 प्रतिशत ज्यादा है। वित्त वर्ष 2022 में तमाम रूकावटों के बावजूद भी 9 महिने तक coal india कंपनी का बिजनेस मजबूत रहा है।

इसलिए coal india है मजबूत

इंडिया में वर्तमान में भी एनर्जी के प्राइमरी सोर्स के तौर पर कोयले पर निर्भरता दूसरे सोर्सेज से ज्यादा है, फैक्ट्रियां अभी भी बिजली पर ही निर्भर हैं जो कि आने वाले दशक तक थर्मल पावर पर ही निर्भरता बनाए रहेंगी। ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक आगामी कुछ सालों में कोल की डिमांड ग्लोबल लेवल पर बढ़ने की उम्मीद है। जैसे ही इकोनॉमी में एक बार फिर तेजी आएगी तो कोल की डिमांड फिर बढ़ेगी, जिससे अंतर्राष्ट्रीय कीमतें भी बढ़ेंगी। coal india बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए एक कंफर्टेबल पोजिशन में है।

coal Stock Market Coal India coal india share 43% return coal ind india stock stands strong
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें