Coal India Transfer: कोल इंडिया लिमिटेड (CIL) ने नॉन एग्जीक्यूटिव के लिए नई ट्रांसफ़र स्कीम लॉन्च की है। इस स्कीम का लाभ एक सब्सीडियरी से दूसरी सब्सीडियरी में तबादला कराने के लिए लिया जा सकता है।
बता दें कि कोल इंडिया की 8 अनुषांगिक कंपनियों (subsidiary companies) में कार्यरत 2 लाख कर्मचारियों के लिए कोल इंडिया ने ये ट्रांसफर स्कीम लॉन्च की है।
इसके तहत इन कंपनियों में कार्यरत कोई भी कर्मचारी अगर अपनी स्वेच्छा से किसी दूसरी कंपनी में अपना स्थानांनतरण चाहता है तो उसे एक लाख रुपए का इंसेंटिव स्थानांनतरण भत्ता, TA, DA सभी कुछ दिया जाएगा।
यहां कर सकते हैं आवेदन
उदाहरण के तौर पर अगर SECL में कार्यरत 37 हजार कर्मचारियों में से अगर कोई कर्मचारी, झारखंड, पश्चिम बंगाल, MCL, WCL सहित अन्य जगह पर अपना स्थानांनतरण चाहता है तो वह कोल इंडिया की वेब साइट पर जाकर आवेदन कर सकता है।
इन राज्यों के कर्मियों को मिलेगा फायदा
इसके लिए जिन-जिन कंपनी में पद रिक्त है वहां के लिए कोल इंडिया से लिस्ट जारी करके कर्मचारियों से पूछा जाएगा। SECL में बहुत से कर्मचारी, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, झारखंड, बिहार तरफ के हैं जो कि वापस अपने राज्य में जाना चाहेंगे।
अगर वे नियमतः आवेदन करेंगे तो उन्हें ट्रांसफर भत्ता, अवकाश, TA, DA सब कुछ मिलेगा। साथ एक लाख रुपए अतिरिक्त इंसेंटिव भी दिया जाएगा।