नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited) ने कहा है कि वह बिजली क्षेत्र (Electricity Area) की किसी भी बढ़ी मांग को पूरा करने के लिए तैयार है।
कोल इंडिया (Coal India) का यह बयान ऐसे समय आया है जबकि शुक्रवार को बिजली की मांग (Electricity Demand) 187.3 गीगावॉट के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गई थी।
कंपनी ने बयान में कहा, ‘‘कोल इंडिया बिजली क्षेत्र की बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए तैयार है। विशेष रूप से यह देखते हुए कि हमारी खानों के मुहाने पर 6.3 करोड़ टन का भंडार है।’’
कंपनी अपना उत्पादन बढ़ाने तथा कोयला (Coal) आधारित बिजली संयंत्रों (Power Plants) को आपूर्ति बढ़ाने का भी प्रयास कर रही है। देश में कुल कोयला आधारित बिजली उत्पादन में कोल इंडिया की आपूर्ति का हिस्सा करीब 67 प्रतिशत है।
मौजूदा वित्त वर्ष में 199 गीगावॉट प्रतिदिन के कोयला आधारित बिजली उत्पादन कार्यक्रम में से 133 गीगावॉट का उत्पादन कोल इंडिया (Coal India) के कोयले से हो रहा है।