Advertisment

Co-win: मंत्रालय का दावा-" को-विन वेबसाइट पर 10 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया"

मंत्रालय का दावा-" को-विन वेबसाइट पर 10 लाख से अधिक लोगों ने पंजीकरण कराया", Co-win: Ministry claims- "More than 10 lakh people registered on Co-Win website"

author-image
Bansal news
Co-win: मंत्रालय का दावा-

नई दिल्ली। (भाषा) कोविड-19 ( Co-win)का टीका लगवाने के लिए को-विन वेबसाइट पर सोमवार अपराह्न एक बजे तक, 10 लाख से अधिक नागरिकों ने अपना पंजीकरण कराया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी। सोमवार को सुबह नौ बजे से को-विन वेबसाइट पर पंजीकरण शुरू हुआ जिसके बाद लोगों ने पंजीकरण के दौरान आने वाली दिक्कतों को लेकर सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई।

Advertisment

को-विन पोर्टल के जरिये बुकिंग

मंत्रालय की ओर से दोपहर को स्पष्ट किया गया कि ‘प्ले स्टोर’ पर उपलब्ध को-विन ऐप केवल ‘एडमिनिस्ट्रेटरों’ के इस्तेमाल के लिए है और टीका लगवाने के लिए पंजीकरण की सुविधा वेबसाइट पर दी गई है। मंत्रालय ने ट्वीट किया, “कोविड-19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण और बुकिंग को-विन पोर्टल के जरिये की जा सकती है। लाभार्थियों के लिए कोई भी को-विन ऐप नहीं है। प्ले स्टोर पर उपलब्ध ऐप एडमिनिस्ट्रेटरों के लिए है।”

आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करे

सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में मुफ्त में टीका ( Co-win) लगाया गया और निजी केंद्रों पर प्रति व्यक्ति टीके की प्रति खुराक का दाम 250 रुपये रखा गया है। केंद्र सरकार के अनुसार, निजी अस्पताल 250 रुपये से अधिक नहीं ले सकते। नागरिक, टीका लगवाने के लिए को-विन वेबसाइट या आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। अभ्यर्थी अपने इच्छा से टीकाकरण केंद्र चुन सकते हैं और ‘स्लॉट’ की उपलब्धता के आधार पर बुकिंग करा सकते हैं। सोमवार से देश में 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को कोविड-19 का टीका दिया जा रहा है। इसके साथ ही 45 से 59 साल तक की आयु के उन लोगों को भी टीका दिया जा रहा है जो किसी रोग से पीड़ित हैं।

Advertisment
latest hindi news social media corona vaccine CoWIN india news Breaking News Hindi registered Union Ministry of Health India Breaking News #Ministry of Health citizens India Fights Corona 1 million Co-Win website Co-Win website news covid-19 (Co-win) vaccine cowin application during registration information. Registration started ministry of heralth and welfare people expressed problems encountered
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें