Advertisment

CNG Price Hike: सीएनजी की कीमतों में होगी 4 से 6 रुपए की बढ़ोतरी! इस वजह से बढ़ सकते हैं दाम!

CNG Price Hike: सरकार ने शहरी रिटेल कस्टमर को सस्ती CNG में कटौती की है। CNG की कीमतों में 4-6 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की जा सकती है।

author-image
Ujjwal Rai
CNG PRICE HIKE

CNG Price Hike: केंद्र सरकार ने शहरी रिटेल कस्टमर को सस्ती सीएनजी में 20 प्रतिशत की कटौती (CNG Price Hike) की है। इसके चलते सीएनजी (कम्प्रेस्ड नैचुरल गैस) की कीमतों में चार से छह रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी की जा सकती है।

Advertisment

भारत में नेचुरल गैस अरब सागर से लेकर बंगाल की खाड़ी तक के क्षेत्रों (CNG Price Hike) से निकाली जाती है। इसे वाहनों के लिए CNG में बदला जाता है। वहीं, घरेलू उपयोग के लिए पाइप वाली गैस यानी (PNG) में बदला जाता है।

बता दें कि 16 अक्टूबर से शहरी गैस वितरण कंपनियों को गैस की आपूर्ति में कटौती (CNG Price Hike) करनी पड़ी है। दरअसल, पहले पुरानी गैस CNG की 90 प्रतिशत मांग को पूरा करती थी, लेकिन अब यह घटकर केवल 50.75 प्रतिशत रह गई है। इस कमी के कारण रिटेल कस्टमर महंगी इम्पोर्टेड लिक्विफाइड नेचुरल गैस (LNG) खरीदने को मजबूर हो रहे हैं।

रिटेलर्स ने सीएनजी की दरें नहीं बढ़ाई!

सूत्रों ने कहा कि फिलहाल रिटेलर्स ने सीएनजी की दरें नहीं बढ़ाई हैं। जानकारी के मुताबिक, इसके समाधान के लिए पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (CNG Price Hike) के साथ बातचीत की जा रही है।

Advertisment

ये है एक राजनीतिक मुद्दा!

महाराष्ट्र और दिल्ली में जल्द चुनाव होने हैं। दोनों दिल्ली और मुंबई देश के सबसे बड़े CNG बाजारों (CNG Price Hike) में से हैं। इस वजह से CNG की कीमतों में बढ़ोतरी एक राजनीतिक मुद्दा भी है।

ये भी पढ़ें...सावधान, ये है ठगी का नया तरीका: आपको भी मिले ऐसा पार्सल तो हो जाएं सतर्क, नहीं तो हो जाएगा बैंक अकाउंट‌ खाली

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें