CNG Price Hike: देश की राजधानी दिल्ली समेत कई शहरों में शनिवार (22 जून) सुबह सीएनजी (CNG Price Hike) की कीमतों में इजाफा हो गया है। कंप्रेस्ड नेचुरल गैस की अग्रणी कंपनी इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सीएनजी की कीमतों में एक रुपए बढ़ाने का फैसला किया है।
इसके बाद एक किलोग्राम सीएनजी (CNG Price Hike) पर एक रुपए की बढ़ोतरी कर दी गई। इससे पहले इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड ने सात मार्च को सीएनजी की कीमत में कमी की थी। तब से लेकर अब तक सीएनजी की कीमतों में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया। सीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद आम आदमी की जेब पर इसका असर जरूर पड़ने वाला है।
शनिवार सुबह 6 बजे लागू नई कीमत
एक अधिकारिक बयान के अनुसार, कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG Price Hike) की नई कीमत शनिवार सुबह छह बजे से एक किलोग्राम पर एक रुपए बढ़ जाएगी। इसके साथ ही दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर प्रदेश, हरियाणा और राज्यस्थान के कई शहरों में सीएनजी की खुदरा कीमतों में भी बदलाव किया गया है।
अब ये होंगी नई कीमतें
राजधानी दिल्ली में सीएनजी (CNG Price Hike) की खुदरा कीमते 75.09 रुपए प्रतिकिलो ग्राम हो गई है। वहीं, इससे पहले दिल्ली में एक किलोग्राम सीएनजी की कीमत 74.09 रुपए थी। दिल्ली से सटे नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी सीएनजी के रेट में एक रुपए की बढ़ोतरी की गई है। दिल्ली के साथ ही तीन अन्य शहरों में भी सीएनजी के रेट 79.70 रुपए हो गए हैं।
अन्य शहरों में सीएनजी के दाम
यूपी के मेरठ, मुजफ्परनगर और शामली में भी सीएनजी (CNG Price Hike) की नई कीमतें लागू हो चुकी हैं। वहीं, राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में भी सीएनदी के दाम बढ़ा दिए गए हैं। हरियाणा के रेवाड़ी में सीएनजी की नई कीमत लागू हो चुकी है। यहां पर सीएनजी के रेट एक रुपए बढ़कर 79.70 रुपए प्रति किलो हो हए हैं।
जबकि यूपी के मेरठ, मुजफ्फरनगर और शामली में सीएनजी (CNG Price Hike) 80.08 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई है, जो कि पहले 79.08 रुपये प्रति किलोग्राम थी। वहीं, राजस्थान के अजमेर, पाली और राजसमंद में सीएनजी की बढ़कर 82.94 रुपये हो गई हैं। पहले यहां पर सीएनजी की कीमत 81.94 रुपये थी।
ये भी पढ़ें- GST Council 53rd Meeting: जीएसटी काउंसिल की 53वीं बैठक आज, ये प्रोडक्ट हो सकता है GST मुक्त; इन 5 पर हो सकती है चर्चा
ये भी पढ़ें- Central Government Employees Timing: सरकारी कर्मचारी को देर से ऑफिस जाना पड़ेगा महंगा! DoPT करेगा सख्त कार्रवाई