Advertisment

CNG Price Down: बजट से पहले आम आदमी को मिली राहत ! सीएनजी का भाव 2.5 रुपए प्रति किग्रा हुआ कम

मुंबई और आस-पास के इलाके में CNG की कीमतों से आम लोगों को राहत मिल गई है जिसमें कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में 2.5 रुपए प्रति किग्रा कमी हो गई है।

author-image
Bansal News
CNG Price Down: बजट  से पहले आम आदमी को मिली राहत ! सीएनजी का भाव 2.5 रुपए प्रति किग्रा हुआ कम

CNG Price Down:  इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर आज जहां पर 11 बजे देश के वित्त वर्ष 2023-24 के लिए यूनियन बजट 2023 (Union Budget 2023) पेश होने वाला है उससे पहले ही आम आदमी को राहत मिल गई है जी हां मुंबई और आस-पास के इलाके में CNG की कीमतों से आम लोगों को राहत मिल गई है जिसमें कंप्रेस्ड नेचुरल गैस (CNG) की कीमत में 2.5 रुपए प्रति किग्रा कमी हो गई है। जिसकी ये दरे 1 फरवरी की मध्य रात्रि से लागू हो गई हैं।

Advertisment

ऑटो-बस चलाने वालों को मिलेगा फायदा

आपको बताते चलें कि, सीएनजी की कीमत आज 1 फरवरी से 2.50 रुपए प्रति किलोग्राम कम हो गई है, जिससे 3 लाख से अधिक निजी कार मालिकों और मुंबई महानगर क्षेत्र में CNG पर ऑटो, टैक्सी, बस और अन्य वाहन चलाने वालों को काफी राहत मिलेगी। बताया जा रहा है कि, CNG की संशोधित कीमतें 89.50 रुपए प्रति किलोग्राम से घटकर 87 रुपए प्रति किलोग्राम हो जाएंगी। इसे लेकर अधिकारी ने बताया कि, एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घरेलू स्तर पर उत्पादित प्राकृतिक गैस के आवंटन में वृद्धि और एमजीएल की इनपुट गैस लागत में कमी की के कारण बुधवार से पंपों पर सीएनजी की खुदरा कीमत कम कर रहे हैं. हालांकि पाइप्ड नेचुरल गैस की कीमत पाइप्ड कुकिंग गैस कनेक्शन वाले हर घर के लिए 54 रुपए प्रति यूनिट पर अपरिवर्तित रहेगी।

डेढ़ में बेहताशा बढ़ी दरें 

आपको बताते चलें कि, सीएनजी की बढ़ती कीमतों ने रूलाया है जिसमें इस अवधि के दौरान लगभग 35 रुपए प्रति किलोग्राम की बढ़ोतरी हुई. सीएनजी की कीमत 89.50 रुपए प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी वहीं पर जिसके दामों में 1 दिसंबर को भी बढ़ोत्तरी हुई है।

budget finance minister Nirmala Sitharaman cng price Finance Minister Nirmala Sitharaman निर्मला सीतारमण FM Nirmala Sitharaman Union Budget budget 2023 वित्त मंत्री Union Budget 2023 budget 2023 expectation FM Nirmala Sitharaman Budget "CNG Price Today Budget Gurukul CNG Price Down: CNG Rate CNG Rate Today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें