Advertisment

CNG-PNG Vat Reduced: सीएनजी और पीएनजी पर 10 फीसदी कम हो गया वैट ! फ्री मिलेगें दो सिलेंडर, जानें किस सरकार की है ये घोषणा

author-image
Bansal News
CNG-PNG Vat Reduced: सीएनजी और पीएनजी पर 10 फीसदी कम हो गया वैट ! फ्री मिलेगें दो सिलेंडर, जानें किस सरकार की है ये घोषणा

Gujarat CNG-PNG VAT Reduced: इस वक्त की बड़ी खबर दीपावली से पहले सामने आ रही है जहां पर गुजरात सरकार ने आम जनता को गिफ्ट दिया है। जिसमें अब दीपावली और विधानसभा चुनाव के पहले पीएम उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को दो सिलेंडर मुफ्त मिलेगा तो वहीं पर सरकार ने सीएनजी और पीएनजी पर वैट (VAT) में 10 फीसदी की कटौती की है। बता दें कि, गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले जनता को यह तोहफा दिया गया है।

Advertisment

जानें सीएनजी का कैसे मिलेगा फायदा

आपको बताते चले कि, सीएनजी पर वैट में कटौती से उपभोक्ताओं को 6 से 7 रुपये प्रति किलो का फायदा होगा जबकि पीएनजी में उपभोक्ताओं को 5 से 6 रुपये प्रति किलो का फायदा होगा. सीएनजी और पीएनजी में राहत देकर सरकार पर 300 करोड़ का बोझ पड़ेगा। इसके अलावा घोषणा में 35 लाख एलपीजी धारकों को गैस सिलेंडर फ्री देने का वादा किया है इस फैसले से गृहणियों और वाहन चालकों को सीधा फायदा होगा. बता दें कि, गुजरात में इसी साल अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं।

जानें कब होने वाले है विधानसभा चुनाव

आपको बताते चलें कि, गुजरात में इसी साल अंत तक विधानसभा के चुनाव होने हैं. चुनाव आयोग ने हिमाचल प्रदेश के चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है और किसी भी दिन गुजरात चुनाव के लिए भी एलान किया जा सकता है। इससे पहले गुजरात सरकार ने तोहफा दिया है।

gujarat गुजरात Gujarat News VAT gujarat assembly election गुजरात विधानसभा चुनाव cng png Gujarat Free Gas Cylinder गुजरात मुफ्त गैस सिलेंडर गुजरात समाचार वैट सीएनजी-पीएनजी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें