Advertisment

CMF Phone 2 Pro Sale: भारत में CMF Phone 2 Pro की धमाकेदार एंट्री, 16,999 रुपये में मिल रहे हैं शानदार फीचर्स

CMF Phone 2 Pro sale: CMF Phone 2 Pro की भारत में बिक्री शुरू हो गई है। शुरुआती कीमत ₹16,999 से शुरू, फ्लिपकार्ट, क्रोमा और विजय सेल्स पर उपलब्ध। जानें ऑफर्स, स्पेसिफिकेशन और फीचर्स।

author-image
Ashi sharma
CMF Phone 2 Pro sale

CMF Phone 2 Pro sale

CMF Phone 2 Pro Sale: Nothing की सब-ब्रांड CMF ने अपना नया स्मार्टफोन CMF Phone 2 Pro भारत में सेल के लिए उपलब्ध करा दिया है। इस फोन की बिक्री 5 मई 2025 से फ्लिपकार्ट, फ्लिपकार्ट मिनट्स, विजय सेल्स, क्रोमा और अन्य रिटेल स्टोर्स पर शुरू हो चुकी है।

Advertisment

शुरुआती कीमत और ऑफर्स

पहले दिन की खरीदारी पर कंपनी ने शानदार इंट्रोडक्टरी ऑफर पेश किया है:

  • 8GB + 128GB वेरिएंट: ₹16,999 (ऑफर्स सहित)

  • 8GB + 256GB वेरिएंट: ₹18,999 (ऑफर्स सहित)

इसके अलावा, ग्राहकों को मिलेगा

  • ₹1000 का एक्सचेंज बोनस

  • ₹1000 का बैंक डिस्काउंट (सभी प्रमुख बैंकों पर लागू)

यह भी पढ़ें- Amazon Great Summer Sale 2025: 40 हजार से सस्ते 5 धांसू लैपटॉप, डिस्काउंट और ऑफर्स की भरमार!

Advertisment

कैमरा और डिज़ाइन

CMF Phone 2 Pro में आपको मिलता है ट्रिपल कैमरा सेटअप:

  • 50MP मेन कैमरा

  • 50MP टेलीफोटो लेंस

  • 8MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा

  • 16MP का फ्रंट कैमरा सेल्फी के लिए

फोन का डिज़ाइन भी प्रीमियम है, जिसमें एल्यूमिनियम कैमरा सराउंड और बेहतर वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP54 रेटिंग दी गई है।

दमदार परफॉर्मेंस

फोन में लगा है नया MediaTek Dimensity 7300 Pro 5G प्रोसेसर, जो 2.5GHz तक की स्पीड के साथ 8-कोर CPU प्रदान करता है। यह प्रोसेसर पिछले मॉडल की तुलना में 10% तेज प्रोसेसिंग और 5% बेहतर ग्राफिक्स देता है।

Advertisment

कहां से खरीदें?

CMF Phone 2 Pro को आप इन प्लेटफॉर्म्स से खरीद सकते हैं:

  • Flipkart

  • Flipkart Minutes

  • Vijay Sales

  • Croma

  • अन्य प्रमुख रिटेल स्टोर्स

यह भी पढ़ें- Lava Yuva Star 2: भारत में लॉन्च हुआ सिर्फ 6,499 रुपए का स्मार्टफोन, फीचर्स देखकर रह जाएंगे दंग

CMF Phone 2 Pro Nothing CMF फोन CMF Phone 2 Pro फीचर्स CMF 2 Pro Price in India CMF Phone 2 Pro offers सीएमएफ फोन 2 प्रो भारत में लॉन्च CMF Phone 2 Pro Flipkart sale CMF मोबाइल कैमरा फीचर्स Nothing CMF Phone 2 Pro specs
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें