Advertisment

Lucknow: सीएम योगी का "स्कूल चलो अभियान", जानिए क्या है खासियत?

Lucknow: सीएम योगी का "स्कूल चलो अभियान", जानिए क्या है खासियत? Lucknow: CM Yogi's "School Chalo Abhiyan", know what is the specialty?

author-image
Bansal News
Lucknow: सीएम योगी का

Lucknow: उत्तरप्रदेश की यूपी सरकार स्कूल छोड़ चुके बच्चों के लिए योजना लेकर आई है। प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार "स्कूल चलो अभियान" की शुरूआत 1 अप्रैल, 2023 से शुरू करने वाली है। बता दें कि अभियान के तहत, यूपी सरकार इस सत्र के दौरान उन बच्चों को फिर से ऐडमिशन दिलाने का प्रयास करेगी, जो स्कूल छोड़ चुके हैं। इस योजना के माध्यम से उत्तर प्रदेश शिक्षा बोर्ड का प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 100 प्रतिशत एडमिशन कराने का लक्ष्य है।

Advertisment

बता दें कि यह कार्यक्रम लोक भवन में होगा और इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा। राज्य सरकार हर साल अभियान चलाती है। पिछले साल अप्रैल में भी सीएम ने आकांक्षी जिले श्रावस्ती से इस अभियान की शुरुआत की थी। राज्य सरकार ने अभियान के तहत कई बच्चों का नामांकन स्कूलों में कराया है। अभियान के तहत योगी सरकार इस सत्र के दौरान उन बच्चों का दोबारा एडमिशन कराने का प्रयास करेगी जो स्कूल छोड़ चुके हैं।

उत्तर प्रदेश के स्कूली शिक्षा महानिदेशक विजय किरण आनंद ने कहा, 'सरकारी स्कूलों में अधिकतम संख्या में छात्रों को दाखिला दिलाने में उत्तर प्रदेश सबसे आगे रहा है। शेष बच्चों को भी वापस लाने का प्रयास किया जा रहा है। हमने 4 लाख बच्चों की पहचान की है। घरेलू उद्योगों में काम करने वाले लड़कों और लड़कियों की होम विजिट और ट्रैकिंग पर बहुत काम किया गया है।

बता दें कि अभियान के तहत, शिक्षक स्कूल छोड़ने वाले बच्चों के घरों का दौरा करेंगे। विशेष रूप से लड़कियों के घर का दौरा किया जाएगा और उन्हें स्कूल लौटने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके साथ ही उनके माता-पिता को उनके बच्चों के लिए वर्दी, जूते, मोजे और स्टेशनरी खरीदने के लिए ₹1200 दिए जाएंगे।

Advertisment
Uttar Pradesh Basic Education Council up cm yogi April 1 enrolment school chalo abhiyan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें