Mahakumbh 2025: महाकुंभ 2025 की तैयारियों में लापरवाही बरतने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है। सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में उन्होंने ADG प्रयागराज जोन से नाराजगी जताई और व्यवस्थाओं में गड़बड़ी को लेकर सख्त रुख अपनाया।
बड़े अधिकारी रहे नदारद
मुख्यमंत्री की इस अहम बैठक में कई वरिष्ठ अधिकारी अनुपस्थित रहे, जिससे उनकी जवाबदेही पर सवाल खड़े हो गए। मुख्यमंत्री ने इस पर कड़ा ऐतराज जताते हुए कहा कि महाकुंभ जैसे भव्य आयोजन में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह भी पढ़ें: Bahraich Road Accident: बहराइच में बड़ा सड़क हादसा,डंपर की टक्कर से परिवार के पांच सदस्यों की मौत
व्यवस्थाओं में खामियां मिलने पर चेतावनी
समीक्षा बैठक में महाकुंभ की तैयारियों को लेकर गहन चर्चा हुई, जिसमें मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं तय समय पर पूरी होनी चाहिए। उन्होंने अफसरों को चेतावनी देते हुए कहा कि यदि आगे कोई लापरवाही सामने आई तो सख्त कार्रवाई की जाएगी।
महाकुंभ की तैयारी को लेकर सख्त रुख
CM योगी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि सुरक्षा, यातायात और मूलभूत सुविधाओं में कोई कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने साफ किया कि यह आयोजन केवल उत्तर प्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश की प्रतिष्ठा से जुड़ा हुआ है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही अस्वीकार्य होगी।
क्या बोले मुख्यमंत्री?
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, “महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालु आएंगे, ऐसे में चाक-चौबंद व्यवस्था सुनिश्चित की जानी चाहिए। जिम्मेदार अफसरों की जवाबदेही तय होगी और किसी भी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई होगी।”
अगली समीक्षा बैठक में हो सकती है कड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि अगली बैठक तक सभी कमियों को दूर किया जाए। यदि सुधार नहीं हुआ तो जिम्मेदार अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।