Advertisment

UttarPradesh: होली से पहले सीएम योगी का तोहफा, बच्चों को सौपेंगे लैपटॉप और छात्रवृत्ति का चेक

UttarPradesh: होली से पहले सीएम योगी का तोहफा, बच्चों को सौपेंगे लैपटॉप और छात्रवृत्ति का चेक UttarPradesh: CM Yogi's gift before Holi, will hand over laptop and scholarship check to children

author-image
Bansal News
UttarPradesh: होली से पहले सीएम योगी का तोहफा, बच्चों को सौपेंगे लैपटॉप और छात्रवृत्ति का चेक

UttarPradesh: होली से पहले उत्तरप्रदेश के बच्चों के लिए सीएम योगी ने तोहफा देने का ऐलान किया है। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ होली से एक दिन पहले 6 मार्च को 608 अनाथ बच्चों को एक लैपटॉप और छात्रवृत्ति का चेक देंगे। जानकारी के अनुसार, जिन बच्चों ने कोविड-19 महामारी के दौरान माता-पिता दोनों को खो दिया था, उन्हें ये सुविधा मिलने वाली है।

Advertisment

सीएम के कैंप कार्यालय के अनुसार, इन अनाथों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत कवर किया जाएगा। जिन्होंने माता-पिता दोनों को खो दिया है, उन बच्चों को राज्य सरकार सहायता के रूप में ₹4,000 भी देगी। जिन लोगों ने एक माता-पिता को खो दिया है उन्हें प्रति माह ₹2,500 मिलेंगे।

वहीं बताते चलें कि ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ियों के लिए भी यह होली खास होने वाली है क्योंकि मुख्यमंत्री जिले के 4 हजार मंगल दल को खेल किट उपलब्ध कराएंगे। ये फैसला आने के बाद पूर्वोत्तर रेलवे में कार्यरत खिलाड़ियों अफाक खान और नुरुल हुदा ने इसका स्वागत किया है। उनका कहना है कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों को बढ़ावा मिलेगा।

वहीं सीएम योगी 6 मार्च को ही जंगल कौड़िया और चरगवां में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दो बाल गहन चिकित्सा इकाइयों का भी उद्घाटन करेंगे। इन इकाइयों का निर्माण हिंदुस्तान फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड ने अपने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व कार्यक्रम के तहत किया था।

Advertisment
CM orphans Gorakhpur Yogi holi gift
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें