/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Kerala-Story-special-Screening-in-UP.jpg)
The Kerala Story: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को अपनी कैबिनेट मंत्रियों के साथ विवादित फिल्म द केरल स्टोरी देखी। सुदीप्तो सेन की इस फिल्म की सीएम योगी और उनकी कैबिनेट के लिए स्पेशल स्क्रीनिंग की गई थी। लोकभवन ऑडिटोरियम में दोपहर 11:30 मिनट पर इस फिल्म की स्क्रीनिंग की गई।
लोकभवन में देखी फिल्म
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सीएम योगी और उनकी कैबिनेट ने लोकभवन में द केरल स्टोरी फिल्म देखी। न्यूज एजेंसी की ओर से जारी की गई एक वीडियो में सीएम योगी आदित्यनाथ और उनके साथ अन्य नेता फिल्म देखते हुए दिखाई दे रहे हैं।
https://twitter.com/ANINewsUP/status/1656915588294545408?s=20
यह भी पढ़ें: CBSE Compartment Exam 2023: अब पूरक परीक्षा होगा कंपार्टमेंट परीक्षा का नाम, जल्द घोषित होगी तारीखें
उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री हुई फिल्म
इसी मंगलवार को द केरल स्टोरी को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने का फैसला किया गया था। इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी फिल्म को राज्य में टैक्स फ्री करने का ऐलान किया था। बता दें, द केरल स्टोरी को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दरअसल, द केरल स्टोरी में दिखाया गया है कि केरल की हजारों लड़कियों का जबरन धर्मपरिवर्तन कराया गया और बात में उन्हें आतंकी बनाकर अलग-अलग देशों में भेजा गया।
यह भी पढ़ें: CBSE Board Exam 2024: अगले साल इस तारीख पर होगी 10वीं-12वीं की परीक्षा, जानिए सीबीएसई का बड़ा एलान
टीम से की थी मुलाकात
एक दिन पहले गुरुवार को सीएम योगी ने लखनऊ में द केरल स्टोरी फिल्म की पूरी टीम से मुलाकात की थी। इस दौरान मुख्यमंत्री ने टीम के सदस्यों को सम्मानित भी किया था।
ये भी पढ़ें:
CBSE 12th Result 2023: 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, जानिए कितने प्रतिशत रहा रिजल्ट
CBSE 12th Result 2023 Website Crash: रिजल्ट आते ही वेबसाइट हुई क्रैश, छात्रों को लगा बड़ा झटका
ICC World Cup 2023: MP CG भी करेगा वर्ल्ड कप की मेजबानी, जानिए कौन से स्टेडियम में होगा मैच
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें