/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/CM-Yogi-Review-Meeting.webp)
UP Police CM Yogi Review Meeting
रिपोर्ट- आलोक राय, लखनऊ
हाईलाइट्स:
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी पर्व-त्योहारों को लेकर कानून व्यवस्था के संबंध में की बैठक
- वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जननपदीय अधिकारियों को भी दिए दिशा-निर्देश
- प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर सभी जनपदों में तीन दिवसीय 'जनपदीय विकास उत्सव' का होगा आयोजन
CM Yogi Review Meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी पर्व-त्योहारों के दृष्टिगत रविवार को कानून-व्यवस्था की समीक्षा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 75 जिलों के पुलिस कप्तान, पुलिस कमिश्नर, ADG, IG, DIG और जिलाधिकारी इस बैठक से जुड़े। सीएम योगी ने सुरक्षा, शांति और सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
त्योहारों पर शांति और सौहार्द बनाए रखने के निर्देश
[caption id="attachment_782007" align="alignnone" width="1113"]
UP Police CM Yogi Review Meeting[/caption]
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आगामी दिनों में चैत्र नवरात्रि, रामनवमी, ईद-उल-फितर, बैसाखी सहित अन्य प्रमुख पर्व आने वाले हैं। विगत वर्षों में प्रदेश में सभी धर्मों के त्योहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुए हैं और इस परंपरा को बनाए रखना आवश्यक है।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि धार्मिक परंपराओं का पालन हो, लेकिन किसी नई परंपरा को न बढ़ावा दिया जाए। अराजकता फैलाने वालों पर कठोर कार्रवाई की जाए। साथ हीं संवेदनशील स्थानों को चिन्हित कर अतिरिक्त सुरक्षा बल की तैनाती हो। पुलिस की फुट पेट्रोलिंग बढ़ाई जाए और पीआरवी 112 को सक्रिय रखा जाए।
अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
सीएम योगी ने सोशल मीडिया को लेकर विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। बैठक में कहा गया कि सोशल मीडिया मॉनिटरिंग के लिए विशेष टीम तैनात की जाए। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जाए और फेक न्यूज फैलाने वालों पर तत्काल कार्रवाई हो। पीस कमेटी की बैठक आयोजित कर सामाजिक समरसता को बढ़ावा दिया जाए।
धार्मिक स्थलों पर विशेष इंतजाम
मंदिरों और प्रमुख धार्मिक स्थलों पर महिला पुलिसकर्मियों की विशेष तैनाती हो। रामनवमी पर अयोध्या, देवीपाटन धाम, माँ विंध्यवासिनी धाम और अन्य प्रमुख स्थलों पर विशेष सुरक्षा व्यवस्था की जाए। श्रद्धालुओं के लिए छांव, पेयजल, सफाई और अन्य सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की जाए।
[caption id="attachment_782011" align="alignnone" width="1087"]
UP Police CM Yogi[/caption]
वाहन चेकिंग और किरायेदारों का वेरीफिकेशन अनिवार्य
इसके अलावा, टेंपो, ई-रिक्शा चालकों और किरायेदारों का तत्काल वेरीफिकेशन कराया जाए। अवैध गतिविधियों में शामिल संदिग्ध लोगों पर नजर रखी जाए। ओवरलोडिंग रोकने के लिए टास्क फोर्स में परिवहन विभाग के अधिकारियों को भी शामिल किया जाए।
ये भी पढ़ें: UP Congress President: यूपी में कांग्रेस ने तैयार की नई टीम, 133 जिला व महानगर अध्यक्षों का किया ऐलान, देखें लिस्ट
तीन दिवसीय 'जनपदीय विकास उत्सव' का आयोजन
प्रदेश सरकार के 8 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर 25 से 27 मार्च तक तीन दिवसीय ‘जनपदीय विकास उत्सव’ आयोजित किया जाएगा। जनपद मुख्यालय पर प्रभारी मंत्री एवं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में मेले का उद्घाटन होगा। सरकार की प्रमुख योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र वितरित किए जाएंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों और विचार गोष्ठियों का आयोजन होगा।
स्वास्थ्य और आपातकालीन सेवाएं रहेंगी अलर्ट मोड में
त्योहारों के दौरान एम्बुलेंस और स्वास्थ्य सेवाओं को अलर्ट मोड में रखा जाएगा। प्रमुख अस्पतालों में अतिरिक्त डॉक्टरों की तैनाती की जाएगी। भीड़भाड़ वाले इलाकों में फायर ब्रिगेड और बचाव दल तैनात किए जाएंगे। सीएम योगी ने कहा कि कानून-व्यवस्था बनाए रखना सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी अधिकारी पूरी सतर्कता बरतें और किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए त्वरित कार्रवाई करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें