Yogi Adityanath Prayagraj Visit: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद (Atique Ahmed) के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बने फ्लैट्स बनकर तैयार हो गए हैं। आज 30 जून को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) इन फ्लैट्स के लाभार्थियों को अपने हाथों से घरों की चाबी सौंप दी हैं।
लाभार्थियों से करेंगे बात
सीएम योगी आज एक दिवसीय प्रयागराज (Prayagraj) दौरे पर पहुंच थे। इस दौरान उन्होंने नए फ्लैट्स का निरीक्षण भी किया और लाभार्थियों से बात की। इसके अलावा 768 करोड़ रुपये की 226 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया।
76 फ्लैट्स बनकर तैयार
प्रयागराज में अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई लूकरगंज की जमीन पर गरीबों के लिए 76 फ्लैट्स बनकर तैयार हो गए हैं। सीएम योगी ने आज इन फ्लैट्स की चाबियां लाभार्थियों को सौंप दी है। माफिया अतीक अहमद पर कार्रवाई करते हुए सितंबर 2020 में ये जमीन उसके कब्जे से खाली करवाई गई थी, इसके बाद साल 2021 में सीएम योगी ने इस जमीन पर गरीबों के लिए फ्लैट्स बनाने का एलान किया था।
#WATCH उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज में मारे गए गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद से जब्त की गई जमीन पर गरीबों के लिए बनाए गए 76 फ्लैटों की चाबियां सौंपी।
इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शहर में 226 विकास परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया। pic.twitter.com/u3Waw88npi
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 30, 2023
26 दिसंबर 2021 को सीएम योगी ने इसका भूमि पूजन किया जिसके बाद प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने इस योजना के लिए दिन रात एक कर दिए और महज डेढ़ साल की भीतर यहां 76 फ्लैट्स बनाकर तैयार कर दिए गए हैं।
सीएम योगी अपने हाथों से सौंपेंगे चाबी
यहां लाभार्थियों को सिर्फ साढ़े तीन लाख रुपए में दो कमरे के फ्लैट दिए जाएंगे। इन 76 फ्लैट के लिए 6000 से ज्यादा लोगों ने आवेदन किया था। इन फ्लैट्स का आवंटन लॉटरी के जरिए किया गया है। इसके लिए पिछले साल 30 जून से 31 जुलाई तक आवेदन मंगाए गए थे। इसके लिए 150 रुपये की रजिस्ट्रेशन फी और 5000 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया था।
226 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास
सीएम योगी इस मौके पर 768 करोड़ की लागत से 226 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया। इसमें 107.71 करोड़ की 29 परियोजनाओं का लोकार्पण और 660.05 करोड़ की 197 योजनाओं का शिलान्यास शामिल है। इन विकास योजनाओं में महाकुंभ 2025 की भी योजनाएं शामिल हैं।
ये भी पढ़ें:
Housefull 5 Announcement: अगले साल 2024 में लगेगा जबरदस्त कॉमेडी का तड़का, इस दिन आ रही है हाउसफुल 5
Elon Musk Tesla: भारत के इस राज्य ने मस्क को बिजनेस सेटअप के लिए किया आमंत्रित
Latest Tecno Smartphone : Tecno का यह नया स्मार्टफोन लॉन्च, 6,000 mAh की बैटरी के साथ बेहतरीन फीचर्स