हाइलाइट्स
- योगी ने त्योहारों पर सुरक्षा और समरसता के दिए निर्देश
- जातीय विद्वेष फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई के आदेश
- कांवड़ यात्रा में अनुशासन और सोशल मीडिया पर निगरानी
CM Yogi High Level Meeting: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगामी त्योहारों के मद्देनज़र बुधवार 25 जून देर शाम एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में शासन के वरिष्ठ अधिकारियों सहित प्रदेश के सभी पुलिस आयुक्तों, मंडलायुक्तों, जिलाधिकारियों और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षकों से वर्चुअल संवाद किया गया। मुख्यमंत्री ने साफ निर्देश दिया कि पर्व और धार्मिक आयोजन श्रद्धा, सुरक्षा और समरसता के साथ सम्पन्न हों और इसके लिए प्रशासन को पूरी संवेदनशीलता और तत्परता से कार्य करना होगा।
जातीय संघर्ष की साजिशें बर्दाश्त नहीं
मुख्यमंत्री ने खास तौर पर जातीय विद्वेष फैलाने की साजिशों का जिक्र करते हुए कहा कि कौशांबी, इटावा और औरैया जैसी घटनाएं इन षड्यंत्रों का प्रमाण हैं। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ऐसी गतिविधियों में शामिल अराजक तत्वों की तत्काल पहचान करें, उनके नाम सार्वजनिक करें और कठोर कार्रवाई करें। सीएम ने यह भी स्पष्ट किया कि शासन के आदेश की प्रतीक्षा न करें, कानूनसम्मत कार्रवाई तत्काल शुरू करें।
श्रावण, रथ यात्रा और मोहर्रम को लेकर सतर्कता के निर्देश
मुख्यमंत्री ने कहा कि 11 जुलाई से 9 अगस्त तक श्रावण मास के दौरान कांवड़ यात्रा, नागपंचमी, रक्षाबंधन, जबकि 27 जून से 8 जुलाई तक जगन्नाथ रथ यात्रा और 27 जून से 7 जुलाई तक मोहर्रम जैसे आयोजन होंगे। यह कालखंड कानून-व्यवस्था, चिकित्सा, स्वच्छता और आपदा प्रबंधन की दृष्टि से संवेदनशील है। सभी संबंधित विभागों और जिला प्रशासन को समन्वय के साथ जिम्मेदारीपूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया गया है।
कांवड़ यात्रा में अनुशासन ज़रूरी
सीएम योगी ने कहा कि कांवड़ यात्रा आस्था, अनुशासन और उल्लास का प्रतीक है। इसमें कानफोड़ू डीजे, भड़काऊ नारे और अनावश्यक रूट परिवर्तन किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं होंगे। यात्रा मार्ग पर शुद्ध पेयजल, शौचालय, प्राथमिक चिकित्सा, स्ट्रीट लाइटिंग और स्वच्छता की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं। खुले में मांस की बिक्री और जर्जर विद्युत पोलों की मरम्मत का कार्य तत्काल करने का निर्देश भी दिया गया।
सोशल मीडिया पर निगरानी और अफवाहों पर रोक
सीएम योगी ने अफसरों से कहा कि धार्मिक प्रतीकों का राजनीतिक उपयोग, अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन, और फेक न्यूज जैसी गतिविधियां सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाती हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर सघन निगरानी रखने, ड्रोन कैमरे से निगरानी करने, और अफवाहों पर तत्काल खंडन जारी करने को कहा।
मोहर्रम और मंदिरों के लिए भी विशेष निर्देश
मोहर्रम के आयोजनों को लेकर सीएम ने कहा कि पिछले वर्षों की घटनाओं से सबक लेते हुए पूर्व तैयारियों को सुदृढ़ किया जाए। पीस कमेटी और आयोजक समितियों से संवाद कर कार्यक्रमों को शांतिपूर्वक और पारंपरिक मार्गों पर ही संपन्न कराया जाए। वहीं, श्रावण सोमवार को शिव मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनज़र स्वच्छता, यातायात, जल निकासी और प्लास्टिक पर प्रतिबंध के निर्देश दिए गए।
स्कूल पेयरिंग पर भी विशेष निर्देश
बैठक के अंत में मुख्यमंत्री ने बेसिक शिक्षा परिषद के तहत स्कूल पेयरिंग नीति का भी जिक्र किया। उन्होंने इसे पारदर्शी, समावेशी और स्थानीय ज़रूरतों के अनुरूप बनाए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारियों को यह कार्य निर्विघ्न और प्रभावी तरीके से कराने को कहा गया।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
Prayagraj Housing Scheme: प्रयागराज में सस्ते फ्लैट खरीदने का सुनहरा मौका, आवेदन की डेट बढ़ी, जानें कैसे करें अप्लाई
प्रयागराज विकास प्राधिकरण (PDA) ने अपनी 12 आवासीय योजनाओं में स्थित 764 रिक्त फ्लैटों के लॉटरी के जरिए आवंटन हेतु आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब इच्छुक आवेदक 15 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इससे पहले आवेदन की अंतिम तिथि 25 जून 2025 निर्धारित की गई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें