Advertisment

Cm Yogi On Budget: केंद्रीय बजट पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, कहा ये GYAN का बजट पहुंचाएगा पांच ट्रिलियन इकोनॉमी तक

Cm Yogi On Buddget: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 का बजट पेश किया। जिसमें इस बार उत्तर प्रदेश पर भी ध्यान दिया गया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है।

author-image
Bansal news
Cm Yogi On Budget: केंद्रीय बजट पर सीएम योगी ने दी प्रतिक्रिया, कहा ये GYAN का बजट पहुंचाएगा पांच ट्रिलियन इकोनॉमी तक

Cm Yogi On Budget: वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 2025-26 का बजट पेश किया। जिसमें इस बार उत्तर प्रदेश पर भी ध्यान दिया गया है। इसके बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहली प्रतिक्रिया सामने आ गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए बजट की खूब प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि ये बजट देश को पांच ट्रिलियन की अर्थव्यवस्था बनाने में सहायक साबित होगा।

Advertisment

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1885624481328325033

सीएम योगी ने ट्वीट करके लिखा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में मा. केंद्रीय वित्त मंत्री द्वारा आज प्रस्तुत आम बजट 'स्वस्थ भारत-सुरक्षित भारत' की जीवंत झांकी है। इस बजट में आगामी तीन वर्षों में सभी जनपदीय अस्पतालों में Day Care Cancer Centres की स्थापना का प्रावधान है। नि:संदेह, इस निर्णय से आम जन को बेहतर स्वास्थ्य-सुविधा का लाभ प्राप्त होगा। इस लोक-कल्याणकारी निर्णय के लिए प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार एवं वित्त मंत्री जी का धन्यवाद

यह भी पढ़े: Budget UP 2025: केंद्रीय बजट में यूपी को बड़ा तोहफा , KCC की बढ़ी लिमिट, छात्रों को IIT का तोहफा, पढ़ें 10 बड़ी बातें

उन्होंने आगे लिखा कि केंद्रीय वित्त मंत्री के द्वारा प्रस्तुत आम बजट में ₹12 लाख तक की आय को कर मुक्त करने का निर्णय मध्यम वर्ग सहित देश के करोड़ों नागरिकों को लाभान्वित करने वाला है। यह लोक-कल्याणकारी निर्णय आम जन की जीवन शैली को समृद्ध करने के साथ ही उनके आर्थिक विकास हेतु मील का पत्थर सिद्ध होगा।

Advertisment

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1885619690191667457

यह भी पढ़े: Budget 2025 में निर्मला सीतारमण का बड़ा ऐलान, MSME क्रेडिट कार्ड की बढ़ी लिमिट, अब 10 करोड़, छोटे उद्योगों की भी फायदा
आज प्रस्तुत आम बजट में किसान क्रेडिट कार्ड पर ऋण की सीमा को ₹3 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख करने का निर्णय अत्यंत अभिनंदनीय है। करोड़ों अन्नदाता किसानों को आर्थिक संबल प्रदान करता यह कल्याणकारी निर्णय किसान साथियों के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने के प्रति प्रधानमंत्री जी की प्रतिबद्धता को प्रकट करता है।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1885619365468684401

Lucknow states Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar uttar pradeshLucknow News in Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें