/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/cm-yogi-mathura-visit-janmashtami-2025-development-projects-hindi-news-zxc.webp)
हाइलाइट्स
- योगी ने मथुरा में 646 करोड़ की 118 परियोजनाएं लॉन्च
- बृजक्षेत्र विकास हेतु 30 हजार करोड़ की नई योजनाएं
- गौ संरक्षण व किसानों को 1500 रुपये मासिक सहायता
CM Yogi Mathura Visit: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी 2025 के अवसर पर मथुरा को बड़ी सौगात दी। इस दौरान उन्होंने 646 करोड़ रुपये की 118 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया।
इनमें से 80 परियोजनाओं का लोकार्पण (273 करोड़ रुपये) और 38 परियोजनाओं का शिलान्यास (373 करोड़ रुपये) किया गया। इसके साथ ही सीएम योगी ने बृजक्षेत्र के समग्र विकास के लिए 30 हजार करोड़ रुपये की नई योजनाओं की भी घोषणा की।
मथुरा-वृंदावन में विकास का नया अध्याय
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल और अन्य तीर्थ स्थलों को द्वापर युग की स्मृतियों से जोड़ने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। नई परियोजनाओं में परिक्रमा मार्गों का सौंदर्यीकरण, प्रवेश द्वारों का निर्माण, कुंडों का जीर्णोद्धार, श्रद्धालुओं की सुविधा, कनेक्टिविटी, जल संरक्षण और पर्यावरण संरक्षण से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।
सीएम योगी ने कहा कि हमारी सरकार संतों की भावनाओं का सम्मान करते हुए बृजभूमि के आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विकास के लिए कार्य कर रही है।
श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दर्शन-पूजन
इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण जन्मस्थान पहुंचे और ठाकुर केशवदेव व माता योगमाया के दर्शन किए। उन्होंने गर्भगृह में श्रीकृष्ण चबूतरे की पूजा-अर्चना की और देश-विदेश से आए श्रद्धालुओं को संबोधित किया। सीएम योगी ने कहा,
"यह बृजभूमि भगवान विष्णु के पूर्ण अवतार श्रीकृष्ण की लीलाओं की पावन भूमि है। यह हमारा सौभाग्य है कि भगवान के अवतारों ने उत्तर प्रदेश की भूमि को कृतार्थ किया है।"
उन्होंने श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव पर श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दीं और "वृंदावन बिहारी लाल" तथा "जय श्री राधे" के जयकारे भी लगाए।
30 हजार करोड़ की नई योजनाओं की घोषणा
मुख्यमंत्री ने कहा कि बृजक्षेत्र विकास के लिए 30 हजार करोड़ रुपये की योजनाएं लाई जाएंगी। इन परियोजनाओं का उद्देश्य मथुरा-वृंदावन को विश्व स्तरीय तीर्थ पर्यटन केंद्र के रूप में स्थापित करना है।
गौ संरक्षण और किसानों को लाभ
सीएम योगी आदित्यनाथ ने गौ संरक्षण पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि गौ माता सनातन धर्म का प्रतीक है और उनकी सरकार गौवंश के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में 16 लाख से अधिक गोवंश का संरक्षण किया जा रहा है और गौ पालन करने वाले किसानों को सरकार 1500 रुपये प्रति माह की आर्थिक सहायता दे रही है।
सनातन धर्म और आधुनिक विकास का संतुलन
सीएम योगी ने कहा कि उनकी सरकार सनातन धर्म की विरासत के संरक्षण और आधुनिक विकास के बीच संतुलन बनाने का कार्य कर रही है। पिछले आठ-नौ वर्षों से उन्हें जन्माष्टमी और बरसाना के रंगोत्सव में शामिल होने का अवसर मिल रहा है और सरकार का संकल्प है कि मथुरा, वृंदावन, बरसाना, गोकुल, बलदेव, गोवर्धन और राधा कुंड जैसे स्थानों को पुन: तीर्थ के रूप में स्थापित किया जाए।
Baghpat Gas Pipe Line Burst: बागपत में यमुना खादर के नीचे गैस पाइपलाइन फटी, ऊंची लहरें से ग्रामीणों में दहशत, सप्लाई बंद
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Baghpat-Gas-Pipe-Line-Burst-yamuna-river-supply-stopped-hindi-news-zxc-750x472.webp)
बागपत जिले के मवीकला-काठा गांव (Mavikala-Katha Village) में शनिवार को यमुना खादर (Yamuna Khadar) में गैस पाइपलाइन फटने (Baghpat Gas Pipeline Leak) की घटना सामने आई। अचानक नदी से 5-6 फीट ऊंची लहरें उठने लगीं, जिससे गांव और आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें