Advertisment

CM Yogi Adityanath: यूपी में शिक्षा व्यवस्था में होगा बड़ा बदलाव, कोई स्कूल शिक्षक विहीन नहीं रहेगा, CM योगी का आदेश

author-image
Bansal news
CM Yogi Adityanath: यूपी में शिक्षा व्यवस्था में होगा बड़ा बदलाव, कोई स्कूल शिक्षक विहीन नहीं रहेगा, CM योगी का आदेश
रिपोर्ट, आलोक राय, लखनऊ
हाइलाइट्स 
  • यूपी में शिक्षा व्यवस्था में होगा बड़ा बदलाव
  • पीएमश्री योजना के तहत स्कूलों का उच्चीकरण
  • आकांक्षात्मक जिलों पर विशेष ध्यान
Advertisment

CM Yogi Adityanath: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक में कई अहम निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि प्रदेश का कोई भी स्कूल शिक्षक विहीन नहीं होना चाहिए और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सरकार के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। सीएम योगी ने यह भी घोषणा की कि स्कूलों में खेल के मैदान, ट्रेनिंग सेंटर और न्यू एज कोर्स की व्यवस्था की जाएगी।

स्कूल चलो अभियान और शिक्षा में सुधार

सीएम योगी ने कहा कि एक अप्रैल से 15 अप्रैल तक और जुलाई में 15 दिन का 'स्कूल चलो अभियान' चलाया जाएगा। इस अभियान को शिक्षकों, ग्राम प्रधानों और पंचायत सदस्यों के साथ मिलकर एक उत्सव के रूप में मनाया जाएगा, ताकि बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रेरित किया जा सके। उन्होंने कहा कि शिक्षक और प्रधानाचार्य गांवों में घर-घर जाकर बच्चों को स्कूल आने के लिए प्रोत्साहित करें।

publive-image

पीएमश्री योजना के तहत स्कूलों का उच्चीकरण

सीएम योगी ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2023-24 में 925 और 2024-25 में 785 शासकीय विद्यालयों को पीएमश्री योजना के तहत उच्चीकृत किया गया है। इन विद्यालयों को इंटीग्रेटेड कैंपस के रूप में विकसित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी परिषदीय विद्यालयों में बालक-बालिकाओं के लिए अलग-अलग शौचालय, पेयजल, बिजली, बाउंड्रीवाल और अच्छे फर्नीचर की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

Advertisment

यह भी पढ़ें : Kushinagar News: आलू की आड़ में शराब तस्करी का भंडाफोड़, 8 लाख का माल बरामद, एक गिरफ्तार

आकांक्षात्मक जिलों पर विशेष ध्यान

सीएम योगी ने आकांक्षात्मक जिलों और ब्लॉकों में शिक्षक-छात्र अनुपात को बेहतर करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को अच्छे प्रशिक्षण कार्यक्रमों से जोड़ा जाए, ताकि लर्निंग आउटकम को और बेहतर बनाया जा सके।

समर कैंप और ट्रेनिंग प्रोग्राम

सीएम योगी ने अधिकारियों को समर कैंप चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को खेल-खेल में नई चीजें सिखाई जाएं। इसके अलावा, 13 डायट (जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान) को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किया जा रहा है। इन्हें आईआईएम लखनऊ और बेंगलुरु जैसे संस्थानों के ट्रेनिंग मॉड्यूल से जोड़ा जाएगा।

Advertisment
शिक्षा में उल्लेखनीय सुधार

सीएम योगी ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में हुए प्रयासों के परिणाम अब दिखने लगे हैं। वर्ष 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, प्रदेश की शिक्षा गुणवत्ता में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। प्राथमिक विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति वर्ष 2010 में 57 प्रतिशत थी, जो वर्ष 2024 में बढ़कर 71.4 प्रतिशत हो गई है। लड़कियों का नामांकन भी लड़कों की तुलना में अधिक बढ़ा है।

यह भी पढ़ें: Up Chunav 2027: विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज, हांथी को मिला हाथ का साथ, इतनी सीटों पर लड़ेंगी दोनों पार्टियां

बैठक में शामिल हुए अधिकारी

बैठक में उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री संदीप सिंह, अपर मुख्य सचिव बेसिक, माध्यमिक व वित्त दीपक कुमार और महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा भी मौजूद रहे। सीएम योगी के इन निर्देशों से उत्तर प्रदेश में शिक्षा के क्षेत्र में बड़े बदलाव की उम्मीद है। सरकार का लक्ष्य है कि प्रदेश के हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके और स्कूलों में बुनियादी सुविधाओं का विस्तार हो।

Advertisment

सीएम योगी का कानपुर दौरा: नवीन सभागार पहुंचे CM योगी, बिठूर महोत्सव में भी होंगे शामिल, करेंगे परियोजनाओं का निरीक्षण

UP CM Yogi Adityanath seen at Bithoor ghat in kanpur

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार 23 मार्च को कानपुर के दौरे पर हैं। सीएम योगी का कानपुर शहर को दौरा 4 घंटे का होने वाला है। जिस दौरान वे शहर में होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में मौजूद रहेंगे। सीएम योगी शहर के विकास की योजनाओं और परियोजनाओं की समीक्षा के साथ बिठूर घाट पर आयोजित बिठूर महोत्सव में शामिल होकर उसके समापन के साथ दौरे का अंत करेंगे। पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें