Advertisment

CM Yogi: सीएम ने फिरोजाबाद में डेंगू प्रभावित बच्‍चों का हाल चाल जाना, अधिकारियों को दिये निर्देश

उत्तर प्रदेश के CM Yogi मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने डेंगू बुखार के कहर से जूझ रहे फिरोजाबाद का सोमवार को दौरा किया और अधिकारियों को...

author-image
Bansal News
CM Yogi: योगी बोले- 'आस्था और समर्पण’' का भाव रखकर किया जा सकता है महिलाओं के खिलाफ अपराध पर नियंत्रण

फिरोजाबाद। उत्तर प्रदेश के CM Yogi मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने डेंगू बुखार के कहर से जूझ रहे फिरोजाबाद का सोमवार को दौरा किया और अधिकारियों को समुचित उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने की हिदायत दी है। योगी आदित्यनाथ सोमवार को दोपहर निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वहां पहुंचने के बाद स्वशासी राजकीय महाविद्यालय के सौ शैय्या स्थित वार्ड में डेंगू से प्रभावित बच्चों से मिलने गये।

Advertisment

फिरोजाबाद जिले में डेंगू बुखार का कहर लगातार जारी है और पिछले करीब एक CM Yogi सप्ताह के दौरान रविवार तक इस बुखार से 41 लोगों की मौत की सूचना थी। सदर विधायक मनीष असीजा ने रविवार को बताया कि उनके पास अब तक 41 लोगों की डेंगू से मौत की सूचना आ चुकी है, जबकि कई लोग गंभीर स्थिति में हैं।

https://twitter.com/CMOfficeUP/status/1432275048430125056

उनका कहना था कि मौत का आंकड़ा 50 तक भी पहुंच सकता है तथा मरने वालों में से ज्यादातर एक से लेकर 15 वर्ष तक के बच्चे हैं। सोमवार को सौ शय्या अस्पताल में पहुंचने के बाद मुख्‍यमंत्री CM Yogi ने डेंगू से प्रभावित बच्चों का हाल जाना और चिकित्सकीय सुविधाओं के बारे में भी गहनता से जानकारी ली।

इसके बाद उन्होंने सभागार में CM Yogi जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अपर निदेशक स्वास्थ्य व जनप्रतिनिधियों के साथ विचार विमर्श कर डेंगू से प्रभावित बच्चों की समुचित व्यवस्था एवं उसके बचाव के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। लगभग एक घंटा रुकने के बाद अपराह्न करीब ढाई बजे मुख्यमंत्री कार द्वारा प्रभावित क्षेत्र सुदामा नगर के लिए रवाना हुए। इस दौरान सदर विधायक मनीष असीजा, शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा, महापौर नूतन राठौर एवं टूंडला विधायक प्रेमपाल शंखवार भी मौजूद रहे।

Advertisment

मुख्यमंत्री ने किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने पर कड़ी कार्रवाई CM Yogi की चेतावनी भी दी है। इससे पूर्व सौ शैय्या अस्पताल आते समय रास्ते में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने का प्रयास किया। काले झंडे दिखाने से पूर्व ही पुलिस अधिकारियों ने कांग्रेस से युवा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया।

News state national news dengue political news yogi adityanath cm yogi adityanath viral fever UP Politics CM Yogi CM Yogi Aditya Nath Uttar Pradesh news hindi news agra-city-politics Chief Minister of UP CM in Firozabad CM Yogi in Firozabad Firozabad medical college yogi adityanath firozabad
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें